Advertisement
जल्द शुरू होगा राजगंज-चास रोड का काम
रांची : धनबाद के राजगंज-चास से होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसकी सारी अड़चनें दूर हो गयी है. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया ने इसका टेंडर फाइनल कर दिया है. सड़क निर्माण की जिम्मेवारी अशोका बिल्डकॉम को दी गयी है. करीब 450 करोड़ रुपये की लागत […]
रांची : धनबाद के राजगंज-चास से होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसकी सारी अड़चनें दूर हो गयी है. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया ने इसका टेंडर फाइनल कर दिया है. सड़क निर्माण की जिम्मेवारी अशोका बिल्डकॉम को दी गयी है. करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से 4/2 लेन सड़क का निर्माण होना है. राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 32 की इस सड़क के कुछ हिस्से को फोर लेन व कुछ हिस्से को टू लेन बनाना है. फिलहाल 56.88 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
एनएचडीपी फेज फोर के तहत यह काम कराया जा रहा है. इस योजना को पूरा करने के लिए दो साल का समय दिया गया है. यानी 2019 में इसे पूरा कर लेना है. एजेंसी सड़क का मेंटेनेंस चार साल तक करेगी. इस सड़क के निर्माण के लिए कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था. 2013 में भी इसके निर्माण का प्रयास किया गया था. वहीं केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक साल पहले इसे जल्द बनाने की घोषणा की थी. तब यह कहा गया था कि इसका काम सितंबर 2018 में पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement