21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कर्मी कम किये गये सफाई व्यवस्था हुई बदहाल

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से प्रभावित हो रही सफाई व्यवस्था रांची : शहर की सफाई व्यवस्था काे मॉडल बनाने का दावा करने का सपना अब एक सपना ही लगने लगा है. यह स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है. सड़कों पर अब पहले की तरह न तो हर घंटे हुटर बजा कर […]

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से प्रभावित हो रही सफाई व्यवस्था
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था काे मॉडल बनाने का दावा करने का सपना अब एक सपना ही लगने लगा है. यह स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है. सड़कों पर अब पहले की तरह न तो हर घंटे हुटर बजा कर कचरा उठानेवाले वाहन दिखते हैं और न ही सड़कों पर झाड़ू लगानेवाले सफाई कर्मचारी. नतीजतन जिन मोहल्लों में प्रतिदिन सुबह आठ से दस बजे तक कूड़े का उठाव हो जाता था, अब तीन दिन से लेकर एक सप्ताह में कूड़े का उठाव हो रहा है.
कंपनी ने की कर्मचारियों की संख्या में कटौती
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने शुरुआती दिनों में रांची एमएसडब्ल्यू ने कर्मचारियों की लंबी-चौड़ी फौज सफाई व्यवस्था के लिए उतारी थी. परंतु अब कंपनी ने काफी संख्या में सफाई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो पिछले माह से नगर निगम से एक फूटी कौड़ी राशि भी हमें नहीं मिली है. जबकि प्रतिमाह हम मजदूरों को 40 लाख से अधिक के वेतन का भुगतान करते हैं. इसके अलावा 100 से अधिक वाहनों के परिचालन के लिए पेट्रोल-डीजल सहित ड्राइवर, कंडक्टरों को भी वेतन देना पड़ता है. पांच माह से राशि नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी हो रही है. फिर भी हम लगातार शहर को साफ करने में जुटे हैं.
अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि रांची नगर निगम रांची एमएसडब्ल्यू को उसका बकाया राशि देने के लिए तैयार है. कंपनी को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी है. इन शर्तों को पूरा करने के लिए कंपनी को कई बार पत्र लिखा गया. परंतु कंपनी ने उन शर्तों को पूरा नहीं किया. जब तक वे शर्तें पूरी नहीं हो जाती, हम कंपनी को एक रुपये का भी भुगतान नहीं कर सकते हैं.
कर्मचारी कम हुए, तो कंपनी पर होगा जुर्माना
कंपनी के कार्यों का जल्द ही मूल्यांकन होगा. अगर कंपनी ने सफाई कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है, तो निगम कंपनी पर जुर्माना करेगा. सफाई व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखना होगा. प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें