Advertisement
एनसीएल से एचइसी को मिला 102 करोड़ रुपये का कार्यादेश
रांची : एचइसी को नार्दन कोलफिल्डस लिमिटेड (एनसीएल) से 102 करोड़ का कार्यादेश मिला है. यह कार्यादेश तीन अलग-अलग भाग में 34-34 करोड़ का है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि कार्यादेश के तहत एचइसी ड्रैगलाइन का स्पेयर पार्ट्स बनायेगा. पहला कार्यादेश 5 जून 2018 तक, दूसरा कार्यादेश 20 अगस्त 2019 तक व तीसरा कार्यादेश […]
रांची : एचइसी को नार्दन कोलफिल्डस लिमिटेड (एनसीएल) से 102 करोड़ का कार्यादेश मिला है. यह कार्यादेश तीन अलग-अलग भाग में 34-34 करोड़ का है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि कार्यादेश के तहत एचइसी ड्रैगलाइन का स्पेयर पार्ट्स बनायेगा. पहला कार्यादेश 5 जून 2018 तक, दूसरा कार्यादेश 20 अगस्त 2019 तक व तीसरा कार्यादेश 5 नवंबर 2020 तक पूरा करना है.
सभी कार्य एचएमबीपी के एसएफडब्ल्यू शॉप में होगा. मालूम हो कि एचइसी ने पूर्व में एनसीएल केलिए कई ड्रैगलाइन बनाया है. अधिकारी ने बताया कि एचइसी स्पेयर पार्ट्स के निर्माण में विशेष बल दे रह है. स्पेयर पार्ट्स कम समय में व कम लागत में समय पर बन जाता है, जिससे पूंजी नहीं फंसती है. बड़े-बड़े उपकरण के निर्माण में समय अधिक लगता है और पूंजी भी फंस जाती है. इसलिए प्रबंधन स्पेयर पार्ट्स पर विशेष बल दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement