Advertisement
अफीम की खेती जड़ से उखाड़ने में मुखिया करें सहयोग : सीएस
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अफीम की अवैध खेती को जड़ से उखाड़ने में मुखिया से सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि मुखियाअों को इसमें सरकार को सहयोग करना चाहिए, ताकि अफीम-पोस्ता के दुष्प्रभाव से युवा वर्ग को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती को राज्य व समाज विरोधी […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अफीम की अवैध खेती को जड़ से उखाड़ने में मुखिया से सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि मुखियाअों को इसमें सरकार को सहयोग करना चाहिए, ताकि अफीम-पोस्ता के दुष्प्रभाव से युवा वर्ग को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती को राज्य व समाज विरोधी शक्तियां बढ़ाना चाहती हैं. इसके कारोबार से युवा वर्ग व समाज बरबाद हो रहा है. मुख्य सचिव सोमवार को लातेहार, खूंटी, पलामू व चतरा जिले के सारे मुखिया के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात कर रही थीं. मौके पर पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय भी उपस्थित थे.
जिम्मेवारी याद दिलायी : मुख्य सचिव ने सारे मुखिया को उनकी जिम्मेवारी याद दिलायी. कहा कि पंचायत को नशा, भ्रष्टाचार, अपराध व भय मुक्त रखने का दायित्व भी मुखिया के ही ऊपर है. उनसे अनुरोध किया गया कि नशामुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन व सरकार का साथ दें.
कार्रवाई की जाये : मुख्य सचिव ने कहा कि अफीम-पोस्ता की खेती में किसी की संलिप्तता पायी जाती है, तो तत्काल निहित प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाये. सरकार अफीम की अवैध खेती करनेवाले लोगों के विरुद्ध सूचना देनेवाले पंचायत प्रतिनिधियों का ब्योरा गोपनीय रखेगी तथा जरूरत पड़ने पर सुरक्षा की जिम्मेवारी भी लेगी.
जिन पंचायत के मुखिया से मांगा गया सहयोग : मुख्य सचिव ने इस क्रम में लातेहार, चतरा, खूंटी व पलामू जिले की विभिन्न पंचायतों के मुखिया से सहयोग मांगा है. लातेहार के बालू, राजवाड़, भगहा, पलरूय्या, विष्णुबांध, तासू, सरेंदाग, सैलया, चकला हुमारू, चतरा की हंटरगंज, पाण्डेया खुर्द, चकाला, कर्मा, बोधादिन, सिकिदाग, योगीयार, हुमाखाड़ कामेेकला, कोलहईया, रमी, सिलादाग, करेलीबाग, नौकाडीहा, खूंटी के तेरला, बारूडीह, भरंगगढ़ा, भादाड़ा, शीलादोन, भणालोया, कोदाकेन, हेडगोवा, कुदा, पूरपूर्ती, अड़की, पलामू के डुमरी, बर्सी, चाक, लाहरसी, केकड़घाट, भादन व ताल के सभी मुखिया से इसके लिए आग्रह किया गया है.
देशद्रोहियों व उग्रवादियों को मिल रहा आर्थिक लाभ : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि अफीम से न सिर्फ युवा वर्ग एवं समाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि इससे देशद्रोही व उग्रवादियों को भी आर्थिक सहायता मिलती है.
मुखियाओं ने दिया आश्वासन : लातेहार, पलामू, खूंटी व चतरा जिले की पंचायतों के सभी मुखिया ने सरकार को सहयोग देने का आश्वासन दिया. कहा कि राज्य को नशामुक्त करने में वे सरकार के साथ हैं. अफीम मुक्त समाज बनाने की दिशा में वे काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement