36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाेरंडा की पोखरटोली का हाल, अवैध शराब ने खराब कर दिये लिवर किडनी, दो साल में मर गये 20 युवा

रांची: शराब ने रांची की पोखरटोली मोहल्ले को तबाह कर दिया है. डाेरंडा में स्थित इस मोहल्ले के कई घर पिछले दो वर्षों में उजड़ गये हैं. खाने-कमाने की उम्र में इस मोहल्ले के युवा शराब की चपेट में फंस गये हैं. इससे इनके लिवर व िकडनी खराब हो गये. पिछले दो साल (मार्च 2015 […]

रांची: शराब ने रांची की पोखरटोली मोहल्ले को तबाह कर दिया है. डाेरंडा में स्थित इस मोहल्ले के कई घर पिछले दो वर्षों में उजड़ गये हैं. खाने-कमाने की उम्र में इस मोहल्ले के युवा शराब की चपेट में फंस गये हैं. इससे इनके लिवर व िकडनी खराब हो गये. पिछले दो साल (मार्च 2015 से) में इस मोहल्ले के 24 लोगों की मौत हाे चुकी है. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि मृतकों में 20 युवा थे, जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. दो महिलाओं की भी मौत हुई है. पोखरटोली के लोग बताते हैं कि अधिकतर युवा दिहाड़ी मजदूर थे. ये मोहल्ले में बिकनेवाली अवैध शराब का सेवन प्रतिदिन करते थे.
मोहल्ले में कई जगह बिकती है अवैध शराब : पोखरटोली में मिलन चौक, नया कोचा सहित कई जगहों पर अवैध शराब का कारोबार होता है़ ग्रामीण बताते हैं कि यहां हेथू, नामकुम के जोरार व पलांडू से अवैध शराब की सप्लाई होती है. सुबह काम में जाने के पहले कई युवाओं को शराब के अड्डे पर देखा जा सकता है. बेरोजगार या फिर छोटा-मोटा काम कर कुछ पैसे कमानेवालों में शराब की लत लग चुकी है. छुट्टी के दिन इन अड्डों पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. यहां महुआ और देसी शराब की खूब बिक्री होती है़
शराब नकली, लेबल विदेश
जोरार व पलांडू में बनी शराब की बोतल पर शराब की कई बड़ी कंपनियों का लेबल लगाया जाता है. इसे विदेशी शराब बता कर उससे सस्ती कीमत पर बेचा जाता है.
क्या रहता है अवैध शराब में
बताया जाता है कि अवैध शराब में कच्चा स्प्रीट, खराब गुड़, यूरिया, मामूली मात्रा में महुआ मिला रहता है़ कच्चा स्प्रीट व यूरिया सीधे लिवर को प्रभावित करते है़ं
शराब पीने से कैंसर
व हृदय रोग भी होता है
शराब पीने से लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी होती है़ लिवर काम करना बंद कर देता है़ इससे मरीज की मौत तक हो जाती है़ शराब से किडनी पर प्रतिकूल असर पड़ता है़ इससे कैंसर, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है़
डॉ विद्यापति, फिजिशियन, रिम्स
शराब पीने से लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी होती है़ लिवर काम करना बंद कर देता है़ इससे मरीज की मौत तक हो जाती है़ शराब से किडनी पर प्रतिकूल असर पड़ता है़ इससे कैंसर, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है़
डॉ विद्यापति, फिजिशियन, रिम्स
प्रेस लिखी लाल वैन से आती है शराब
पुलिस के बचने के लिए सप्लायर फल व अंडे की पेटी, केरोसिन के जार में अवैध शराब लेकर पहुंचते हैं. प्रेस लिखी लाल रंग की वैन से पोखरटाेली सहित अन्य स्थानों पर अवैध शराब की सप्लाई की जाती है. हेथू में बनी शराब बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद तक भेजी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें