पिस्कानगड़ी: नगड़ी पंचायत स्थित पुराना बाजारटांड़ में सोमवार को ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान गणेश पाहन ने की. ग्रामसभा में पंचायत में चल रही योजनाअों की प्रगति पर चर्चा की गयी. वहीं सूचना के बावजूद मुखिया व पंचायत सचिव के ग्रामसभा में उपस्थित नहीं आने पर नाराजगी जतायी गयी. वार्ड सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर […]
पिस्कानगड़ी: नगड़ी पंचायत स्थित पुराना बाजारटांड़ में सोमवार को ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान गणेश पाहन ने की. ग्रामसभा में पंचायत में चल रही योजनाअों की प्रगति पर चर्चा की गयी. वहीं सूचना के बावजूद मुखिया व पंचायत सचिव के ग्रामसभा में उपस्थित नहीं आने पर नाराजगी जतायी गयी. वार्ड सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर मुखिया बिंदेश्वरी महली व पंचायत सचिव हरि हजाम पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कहा कि मुखिया व पंचायत सचिव ग्रामसभा की बैठक बुलाने में हमेशा आनाकानी करते हैं.
बैठक बुलाते भी हैं, तो इसमें पंचायत के विकास की बात नहीं करते. न ही इस संबंध में वार्ड सदस्यों के साथ कोई चर्चा ही की जाती है. पंचायत के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. क्षेत्र में दर्जनों चापाकल खराब पड़े हैं, लेकिन इस पर मुखिया का ध्यान नहीं है.
वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर शौचालय निर्माण में भेदभाव बरतने का आरोप भी लगाया. बैठक को वार्ड सदस्य प्रीति देवी, प्यारी देवी, शबनम मिंज, मंजु देवी, फूलमणि सहित कई लोगों ने संबोधित किया. संचालन उपमुखिया दिनेश केसरी व धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मीनाथ महतो ने किया. मौके पर सागर चौधरी, राजेंद्र साहू, दसमी कच्छप, सोहन उरांव, उषा देवी, राधा देवी, रेखा देवी, नीलम देवी, प्रेम कुमार, सविता देवी, सुधा देवी, सोनी देवी, फूलो उरांइन, संगीता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
आरोप निराधार : मुखिया
इधर मुखिया बिंदेश्वरी महली ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि प्रत्येक माह ग्रामसभा होती है. सूचना के बावजूद लोग इसमें नहीं पहुंचते. ग्रामसभा में हमेशा विकास कार्यों पर चर्चा होती है. पंचायत में जो भी फंड आता है, उससे नि:स्वार्थ भाव से योजना को जमीन पर उतारने का काम किया जाता है.