Advertisement
कई मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था चान्हो : चान्हो पुलिस ने आपराधिक गिरोह के सदस्य संतोष उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वह चंदवा के मड़मा गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देशी राइफल, एक देशी कारबाइन, एक कट्टा, एक देशी बम, तीन जिंदा कारतूस व एक […]
घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था
चान्हो : चान्हो पुलिस ने आपराधिक गिरोह के सदस्य संतोष उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वह चंदवा के मड़मा गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देशी राइफल, एक देशी कारबाइन, एक कट्टा, एक देशी बम, तीन जिंदा कारतूस व एक बड़ा चाकू बरामद किया गया. यह जानकारी रविवार को डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने चान्हो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी.
पूछताछ में संतोष उरांव ने चान्हो थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को ओपा के निकट एक फाइनांस कंपनी के फील्ड अफसर से नकद व मोटरसाइकिल की लूट में शामिल होने के अलावा सहयोगियों के साथ क्षेत्र की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है. उसकी निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. टीम में चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, मांडर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, अवर निरीक्षक लालजी यादव, रासका हांसदा व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement