रांचीः कांड्रा स्थित आधुनिक एलॉय एंड पावर ने अपने स्टील प्लांट का विस्तारीकरण टाल दिया है. इससे अब लगभग 4000 लोग रोजगार से वंचित हो जायेंगे.
कारण है उत्पादन शुरू करने के सात वर्ष बाद भी कंपनी को आयरन ओर माइंस का न मिलना. जबकि कंपनी 1400 करोड़ रुपये का निवेश कर वर्ष 2006 में ही 0.5 एमटी के स्टील प्लांट से उत्पादन शुरू कर चुकी है. अभी पैलेट और क्लीन प्लांट चालू है, जहां दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है.
बाजार से आयरन ओर खरीदने से कंपनी को भारी घाटा हो रहा है. कंपनी ने राज्यपाल से नेचुरल जस्टिस के तहत आयरन ओर उपलब्ध कराने की मांग की है.