28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: सीएम रघुवर दास ने पलामू, दुमका, हजारीबाग में किया भूमि पूजन तीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

रांची: गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया. ये मेडिकल कॉलेज पलामू, दुमका आैर हजारीबाग में बनेंगे. इस पर 885.2 करोड़ की लागत आयेगी. अनुमान है कि दाे साल के अंदर ये मेडिकल कॉलेज बन जायेंगे. इस माैके पर मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 माह में पलामू में […]

रांची: गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया. ये मेडिकल कॉलेज पलामू, दुमका आैर हजारीबाग में बनेंगे. इस पर 885.2 करोड़ की लागत आयेगी. अनुमान है कि दाे साल के अंदर ये मेडिकल कॉलेज बन जायेंगे.
इस माैके पर मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 माह में पलामू में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. यदि इस कार्य में किसी ने भी रंगदारी मांगी या निर्माण कार्य में गतिरोध पैदा किया, तो उससे सरकार सख्ती से निबटेगी. 45 साल के बाद झारखंड में एक साथ तीन मेडिकल काॅलेजाें की आधारशिला रखी जा रही है. प्रमंडल स्तर पर फार्मेसी काॅलेज की भी स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि इन सभी मेडिकल कॉलेज की आधारभूत संरचना के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि तय सीमा के अंदर भवन का निर्माण होने के साथ कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी जायेगी.
सभी प्रमंडल को बनायेंगे शिक्षा का हब : श्री दास ने कहा कि राज्य के सभी प्रमंडलों को शिक्षा का हब बनायेंगे. राज्य से विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. इस दिशा में सरकार सक्रियता के साथ काम कर रही है.

झारखंड में मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना चाहती है, जबकि विरोधी दल के लोग गरीबों के नाम पर राजनीति कर स्वयं आर्थिक रूप से समृद्ध हो गये.

लोकसभा चुनाव के दौरान किया था वादा
सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब वह पलामू आये थे, तो उसी समय चेंबर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल काॅलेज की मांग रखी थी. तब उन्होंने कहा था यदि केंद्र में सरकार बनी, तो पलामू में मेडिकल काॅलेज की स्थापना होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बोकारो, चाईबासा और कोडरमा में भी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. मेडिकल कॉलेज खुलने से मेडिकल में सीटों की संख्या बढ़ जायेगी और युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए सरकार 329 पंचायतों को एंबुलेंस दे रही है. टॉल फ्री नंबर 108 पर डायल करने पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग, आइटीआइ व पॉलीटेक्निक कॉलेज भी खोले जायेंगे. सरकार अब एससी-एसटी के छात्रों को 40 प्रतिशत और ओबीसी के छात्रों को 45 प्रतिशत अंक पर ही छात्रवृत्ति देगी.
पलायन पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में हुए ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में भी सरकार ने मध्यम, लघु और ग्रामोद्योग पर जोर दिया गया है, ताकि झारखंड के हर क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या खत्म हो सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अब छोटी-छोटी चीजों के लिए टेंडर नहीं होगा, अब महिलाओं द्वारा तैयार किये गये कंबल, तौलिये आदि की सप्लाई अब सीधे स्वास्थ्य विभाग को होगी.
ये थे मौजूद
मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू सांसद वीडी राम, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, भवन निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
दुमका में जागो आदिवासी का दिया नारा
दुमका में मुख्यमंत्री ने कहा कि 293.9 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ के भूखंड में यह मेडिकल कॉलेज दो साल में बन कर पूरा होगा. सीएम ने संताल परगना के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दाेहरायी. कहा कि उनका फोकस संताल परगना है. सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में एक शब्द आदिवासी-मूलवासी गूंजता रहता है. तीन-तीन सीएम इस क्षेत्र ने दिये, पर किसी ने भी यहां के गरीब भोल-भाले आदिवासियों के आंसू नहीं पोछे. आजादी के 70 साल तक जिनका राज रहा, उन्होंने भी संताल परगना को हर मामले में पिछड़ा रखा. उन्हाेंने जागो आदिवासी का नारा दिया और कहा कि वे इस क्षेत्र का तेजी से विकास करना चाहते हैं. इसलिए इस क्षेत्र के पिछड़ेपन की कसक को मिटाना चाहते हैं, ताकि 2019 में वे फिर जनता के बीच जा सकें.
छह महीने में शुरू होगी दुमका-रांची हवाई सेवा: जयंत
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने स्थानीय विधायक सह राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी की मांग पूरी करते हुए मंच से ही ऐलान किया कि दुमका को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा. दुमका से रांची के लिए हवाई सेवा अगले छह महीने में शुरू कर दी जायेगी.
हजारीबागा में 645 कराेड़ का रिंग राेड
हजारीबाग में सीएम ने मेडिकल कॉलेज व समाहरणालय भवन का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में 298.68 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा. हजारीबाग में 645 करोड़ की लागत से बनने वाला रिंग रोड एक माह में स्वीकृत हो जायेगा. 36.42 करोड़ की लागत से पदमा महल से पदमा स्टेशन तक, शंकरपुर नर्सिंग स्थान से कुंडिलबागी तक सड़क बनेगी. सभी सदर अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से खुल रहा है. इसमें केंद्र सरकार 300 करोड और राज्य सरकार 600 करोड़ देगी. इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव और विधायक मनीष जायसवाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें