27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : पलामू में 51 व लातेहार में 37 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये, राज्य भर में 113 परीक्षार्थी निष्कासित

रांची: मैट्रिक परीक्षा में बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलाें से 113 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी पलामू व लातेहार जिला के हैं. पलामू में 51 व लातेहार में 37 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये. पलामू में मध्य विद्यालय छतरपुर से 16 व प्लस-टू हाइस्कूल छतरपुर […]

रांची: मैट्रिक परीक्षा में बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलाें से 113 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी पलामू व लातेहार जिला के हैं. पलामू में 51 व लातेहार में 37 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये. पलामू में मध्य विद्यालय छतरपुर से 16 व प्लस-टू हाइस्कूल छतरपुर से 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सभी परीक्षार्थियों को एसडीओ नैंसी सहाय ने परीक्षा केंद्र के आैचक निरीक्षण के दौरान पकड़ा. इसके अलावा पलामू जिला में लेस्लीगंज से 10 व रामकेश्वर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय से भी 10 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया.
लातेहार में प्रोजेक्ट बालिका उवि बालूमाथ से छह, प्लस-टू उच्च विद्यालय बालूमाथ से पांच तथा उच्च विद्यालय बरियातू स्थित परीक्षा केंद्र से 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. सभी परीक्षार्थियों को लातेहार के एसडीओ वरुण रंजन ने परीक्षा केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान निष्कासित किया. इसके अलावा लातेहार जिला के विभिन्न केंद्रों से 14, हजारीबाग जिला के परीक्षा केंद्र से 11, रांची में दो तथा बोकारो में 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं चतरा में दो वीक्षक को परीक्षा कार्य से बाहर कर दिया गया, जिसमें मध्य विद्यालय प्रतापपुर से वीक्षक सुषमा सिंह व राम नारायण उच्च विद्यालय हंटरगंज से सीमा गुप्ता के नाम शामिल है.
उल्लेखनीय परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए तय मापदंड के अनुसार अगर किसी शिक्षक का पुत्र -पुत्री सेंटर पर परीक्षा दे रहा हो, तो वे वीक्षण कार्य नहीं कर सकते हैं. इधर, चतरा से इंटरमीडिएट के एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. वहीं एक फरजी परीक्षार्थी भी पकड़ा गया. परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था.
रांची में दो परीक्षार्थी पकड़े गये
मैट्रिक की परीक्षा में रांची जिले से दो विद्यार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि पहली पाली में मैट्रिक परीक्षा के 109 केंद्रों पर 39,068 बच्चों ने विज्ञान की परीक्षा दी. इसमें 459 अनुपस्थित रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स में 2509, विज्ञान में 4,206 और वाणिज्य में 7,814 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. बुधवार को इंटर की परीक्षा में किसी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है.
सेंटर पर नहीं हो रहा कदचार रोकने का प्रयास
एक-एक परीक्षा केंद्र से एक साथ दर्जन भर से अधिक परीक्षार्थियों का निष्कासित होना इस बात का प्रमाण है कि सेंटर पर कदचार रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों को बॉडी सर्च किया जाये. जांच के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाये. इसके बाद कक्ष में प्रवेश के पूर्व भी जांच करने को कहा गया है. इसके बाद भी परीक्षार्थी किताब, गेस पेपर, चीट लेकर केंद्र के अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि परीक्षा को लेकर जैक द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है, उसका पालन ठीक से नहीं हो रहा है.
केंद्राधीक्षक पर हो सकती है कार्रवाई
वैसे परीक्षा केंद्र जहां कदचार का मामला सामने आया है, उन केंद्रों के केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जैक ने सभी जिलों से वैसे केंद्रों की रिपोर्ट मांगी है. उन केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. ऐसे केंद्राधीक्षक व वीक्षक के खिलाफ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से भी कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें