इस संबंध में लड़की की मां विनीता देवी ने पुलिस को बताया की मेरी बेटी व गढ़खटंगा निवासी आशीष उरांव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की गर्भवती हो गयी. जानकारी के बाद 18 फरवरी को लड़की को आशीष के घर पहुंचा दिया गया था. वह मैट्रिक की परीक्षा भी दे रही थी. मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौटी थी. इसी रात लालखटंगा में शादी समारोह में दोनों को देखा गया था. सुबह में लड़की का शव कुएं से बरामद हुआ. लड़की के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं परिजनों के लिखित आवेदन पर लड़का आशीष उरांव एवं उसके माता-पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
Advertisement
हटिया इलाके से तीन शव बरामद
हटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के लालखटंगा निवासी सोमरा मुंडा की बेटी पूनम मुंडा (16) की बुधवार की सुबह गांव के ही बगल के एक कुएं से शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय एवं हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव के पास एक बैग बरामद किया. […]
हटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के लालखटंगा निवासी सोमरा मुंडा की बेटी पूनम मुंडा (16) की बुधवार की सुबह गांव के ही बगल के एक कुएं से शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय एवं हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव के पास एक बैग बरामद किया.
इधर तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित रेल लाइन पोल संख्या 429 के पास 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. युवक का दोनों पैर कटा हुआ था. तुपुदाना पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ निवासी प्रकाश दास (22) का शव कटहल कोचा स्थित रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बुधवार की सुबह बरामद किया गया. सूचना मिलने पर जगरनाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक की बहन दीपिका दास ने पुलिस को बताया की मेरे भाई की हत्या आकाश केरकेट्टा एवं अरुण तिर्की ने मिल कर किया है. क्योंकि मेरा भाई मंगलवार की सुबह सिमडेगा गया हुआ था. वहां से शाम में लौटा तो कहा की मैं आकाश के घर जा रहा हूं. उसने फोन पर मुझे बुलाया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए थाना लाया है. मृतक की बहन के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement