36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मी हड़ताल पर गये, नहीं उठाया कचरा

रांची. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज रांची एमएसडब्ल्यू के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी. इन लोगों ने मोरहाबादी में प्रदर्शन भी किया. हड़ताल की वजह से कंपनी द्वारा 14 वार्डों में की जा रही सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है […]

रांची. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज रांची एमएसडब्ल्यू के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी. इन लोगों ने मोरहाबादी में प्रदर्शन भी किया. हड़ताल की वजह से कंपनी द्वारा 14 वार्डों में की जा रही सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों ने आज तक उन्हें नहीं बताया कि आखिर उनका वेतन कितना है? वेतन संबंधित कोई कागजात भी कर्मचारियों को नहीं दिया गया है.
पिछले चार-पांच माह से कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से परिवार के भरण-पोषण में भी कठिनाई आ रही है. सफाईकर्मियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हाेंने मेयर से भी वेतन नहीं मिलने की शिकायत की थी. उस समय मेयर ने आश्वासन दिया था कि वह कंपनी के अधिकारियों से बात कर उनके वेतन विसंगति को दूर करने में मदद करेंगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें