Advertisement
झारखंड से जाना चाहते हैं सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव संजय कुमार
अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री काे अवगत कराया संजय कुमार ने विवेक चंद्र रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव संजय कुमार पद छोड़ रहे हैं. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाहते हैं. श्री कुमार ने अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर दिया. […]
अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री काे अवगत कराया संजय कुमार ने
विवेक चंद्र
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव संजय कुमार पद छोड़ रहे हैं. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाहते हैं. श्री कुमार ने अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर दिया. उन्हाेंने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा काे लिखित रूप से सूचित भी कर दिया है. संजय कुमार 1990 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. बिहार कैडर के आइएएस श्री कुमार को मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने प्रधान सचिव के रूप में झारखंड लेकर आये थे. दिसंबर 2014 में श्री दास के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही वह उनके साथ कार्यरत थे. श्री कुमार संभवत: 31 मार्च तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे. इस दौरान उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए उनको झारखंड के अलावा बिहार सरकार से भी स्वीकृति प्राप्त करनी होगी. श्री कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकेंगे.
दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के सिलसिले में पूछे जाने पर संजय कुमार ने कहा… किसी भी आइएएस अधिकारी के करियर के लिए भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर काम करना महत्वपूर्ण होता है. यह करियर के अलावा अनुभव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. वह कहते हैं….
झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में शानदार काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ब्यूरोक्रेसी से काम लेना अच्छी तरह जानते हैं. मैंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है. उनके निर्देशों को पूरा करते हुए झारखंड के विकास में योगदान दिया है. वैसे भी मैं तीन वर्षों के लिए ही झारखंड आया था. मेरी प्रतिनियुक्ति जनवरी 2018 तक ही थी. उसके बाद मुझे वापस जाना ही पड़ता. मैं केवल करियर की दृष्टि से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के विकल्प पर सोच रहा हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement