35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से शाम तक हर सड़क जाम

ये हाल. माेमेंटम झारखंड के बाद बेपटरी हो गयी राजधानी की यातायात व्यवस्था रांची : राजधानी की लगभग सभी सड़कें सोमवार को जाम रहीं. कांटाटोली, डंगराटोली, बहूबाजार, सिरमटोली, क्लब रोड, कचहरी रोड, अपर बाजार , बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, राजभवन जानेवाली सड़क, रातू रोड और हरमू रोड दिन भर जाम रहे. राजभवन के समीप धरना-प्रदर्शन […]

ये हाल. माेमेंटम झारखंड के बाद बेपटरी हो गयी राजधानी की यातायात व्यवस्था
रांची : राजधानी की लगभग सभी सड़कें सोमवार को जाम रहीं. कांटाटोली, डंगराटोली, बहूबाजार, सिरमटोली, क्लब रोड, कचहरी रोड, अपर बाजार , बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, राजभवन जानेवाली सड़क, रातू रोड और हरमू रोड दिन भर जाम रहे. राजभवन के समीप धरना-प्रदर्शन के कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी.
हर रूट पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हालत यह थी कि ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों को जाम से मुक्त नहीं करा पा रही थी. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रविवार को कई दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण सोमवार काफी लोग मार्केटिंग करने के लिए निकले थे. इस वजह से अपेक्षाकृत वाहनों की संख्या अधिक थी.
साथ ही सोमवार से इंटर व मैट्रिक की परीक्षा भी शुरू हुई है, जिसके कारण दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का बोझ बढ़ गया था. विभिन्न स्कूलों का सेंटर रांची के स्कूलों में पड़ने के कारण प्रतिदिन के अपेक्षा काफी वाहन राजधानी में आ गये थे, जिससे जाम की स्थिति बनी थी. मुख्य रोड जाम होने के कारण वाहन ब्रांच रोड से निकलने का प्रयास कर रहे थे, जिसके कारण ब्रांच रोड भी जाम हो गये थे.
रातू रोड में रेंगती रहीं गाड़ियां : रातू रोड पर पूरे दिन गाड़ियां रेंगती रहीं. सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक सड़क की यही स्थिति रही. सबसे ज्यादा जाम पिस्का मोड़ चौक, देवी मंडप गली, लाहकोठी, बिड़ला बोर्डिंग व रातू रोड चौहारा पर दिखा. सुबह 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक पिस्का मोड़ से मेन रोड की अोर आनेवाली गाड़ियां काफी देरी तक फंसी रहीं.
दोपहिया वाहनों का परिचालन गलियों से होकर हुआ. वहीं, रातू रोड से पिस्का मोड़ जानेवाला मार्ग दोपहर एक बजे से लेकर रात आठ बजे तक गाड़ियों से खचाखच भरा रहा. ट्रैफिक संभालने के नाम पर पुलिसकर्मी साईं मंदिर, रातू रोड चौराहा व पिस्का मोड़ पर ही दिखे. बीच में कहीं भी ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखी. जाम की वजह से लोग हलकान रहे. स्कूल बसें भी काफी देरी तक जाम में फंसी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें