Advertisement
102 दिन में आये 1.06 लाख लोगों के आवेदन
तेजी से चल रहा टैक्स असेसमेंट का काम होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन को बचे हैं केवल तीन दिन आवेदन की अंतिम तिथि है 23 फरवरी, उसके बाद जुर्माना रांची : नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत राजधानी के सभी भवनों को नये सिरे से होल्डिंग नंबर देने के लिए रांची नगर निगम ने 55 […]
तेजी से चल रहा टैक्स असेसमेंट का काम
होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन को बचे हैं केवल तीन दिन
आवेदन की अंतिम तिथि है 23 फरवरी, उसके बाद जुर्माना
रांची : नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत राजधानी के सभी भवनों को नये सिरे से होल्डिंग नंबर देने के लिए रांची नगर निगम ने 55 वार्ड कार्यालयों और निगम कार्यालय में कैंप लगाया है. 20 फरवरी तक इन कैंपों में 1.06 लाख लोगों ने नये होल्डिंग नंबर का आवेदन दिया है. इन आवेदनों से नगर निगम को होल्डिंग टैक्स के रूप में अब तक 23.80 करोड़ मिले हैं.
रांची नगर निगम क्षेत्र में नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली आठ नवंबर 2016 से ही प्रभावी है. उसके बाद से 102 दिन गुजर चुके हैं. नये सिरे से होल्डिंग नंबर का आवेदन देने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तय की गयी है. उसके बाद होल्डिंग नंबर के आवेदन देने पर आवासीय भवन से दो हजार व व्यवसायिक भवन से पांच हजार रुपये निगम जुर्माना वसूला जायेगा.
15 से 20 दिन में मिलेगा होल्डिंग नंबर
होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद रांची नगर निगम 15 से 20 दिनों के भीतर आवेदक को परमानेंट होल्डिंग नंबर उपलब्ध करायेगा. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ष्ण कुमार कहते हैं कि फिलहाल असेसमेंट का काम तेजी से चल रहा है. हो सकता है कि किसी को परमानेंट होल्डिंग नंबर वाली रिसिप्ट समय सीमा पूरी होने के बाद भी न मिली हो. ऐसे लोगों को हम बहुत जल्द होल्डिंग नंबर (सेल्फ असेसमेंट रिसिप्ट विथ होल्डिंग) की असली कॉपी उपलब्ध करा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement