अतिक्रमण हटाने में लगाये जायेंगे 100 होमगार्ड जवान
Advertisement
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए लगाये जायेंगे होमगार्ड के 410 जवान
अतिक्रमण हटाने में लगाये जायेंगे 100 होमगार्ड जवान ट्रैफिक पुलिस ने प्रस्ताव तैयार किया अतिक्रमण हटाने में ट्रैफिक के जवानों को नहीं लगाया जायेगा रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान रांची शहर की यातायात व्यवस्था को देख कर उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की थी़ हाइकाेर्ट ने कहा था … आगे भी यह व्यवस्था बरकरार रहे़ […]
ट्रैफिक पुलिस ने प्रस्ताव तैयार किया
अतिक्रमण हटाने में ट्रैफिक के जवानों को नहीं लगाया जायेगा
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान रांची शहर की यातायात व्यवस्था को देख कर उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की थी़ हाइकाेर्ट ने कहा था … आगे भी यह व्यवस्था बरकरार रहे़ उस व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है़ इसके लिए यातायात पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है़ प्रस्ताव में 410 होमगार्ड के जवान व हवलदार को यातायात व्यवस्था में लगाने की मांग की गयी है़ होमगार्ड के जवान व हवलदार के आते ही यातायात व्यवस्था में सुधार हो जायेगा़
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में यातयात विभाग के पास जवान, हवलदार व एएसआइ मिला कर 790 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में 355 बल ही उपलब्ध है़ं यातायात विभाग में बल की कमी के कारण जाम से निजात दिलाने में परेशानी हो रही है़ यातायात विभाग के अधिकारी का कहना है कि होमगार्ड के जवान मिल जाने पर काफी हद तक बल की कमी पूरी हो जायेगी और राजधानी को काफी हद तक जाम से निजात दिलायी जायेगी
अतिक्रमण हटाने लिए तैनात होंगे 100 सिटी पुलिस (होमगार्ड) : राजधानी की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाये जाने पर परेशानी होती है़ इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त से 100 सिटी पुलिस तैनात करने का प्रस्ताव भेजा था़ प्रस्ताव को नगर आयुक्त ने स्वीकार कर लिया और अतिक्रमण हटाने के लिए 100 सिटी पुलिस (होमगार्ड) यातायात विभाग को दे दिया है़ अब अतिक्रमण हटाने में ट्रैफिक के जवानों को नहीं लगाया जायेगा.
पेट्रोल व डीजल ऑटो के रूट का होगा निर्धारण
जाम से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही पेट्रोल व ऑटो के रूट का निर्धारण किया जायेगा़ इसके लिए दो-तीन दिन में आरटीए, डीटीओ, ट्रैफिक एसपी व डीएसपी की बैठक होगी़ रूट निर्धारित कर ई-रिक्शा की तरह हरके रूट के लिए लॉटरी होगी. निर्धारित रूट से हट कर चलने वाले ऑटो को जब्त कर लिया जायेगा़
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार
मोमेंटम झारखंड में लगे सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को 250 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा़ ट्रैफिक एसपी ने इसका जिला अादेश मुख्यालय को भेज दिया है़ मुख्यालय ने जिला आदेश स्वीकर कर लिया है़ शीघ्र ही सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा़
409 ट्रैफिक पुलिस की बहाली हो रही है.
सारी प्रक्रिया पूरी होते-होते एक साल का समय लग जायेगा. हालांकि उनके आने तक 410 होमगार्ड अथवा सैप के पुलिस भी ट्रैफिक को मिल जायें, तो यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो जायेगा़ जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस कई अन्य योजना भी तैयार कर रही है़
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement