युवक के पिता भी थाना पहुंचे, युवती के पिता को भी बुलाया गया
Advertisement
प्रेमिका को लेकर पहुंचा घर, विरोध के बाद युवक-युवती आये थाना
युवक के पिता भी थाना पहुंचे, युवती के पिता को भी बुलाया गया रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र से शनिवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर जमशेदपुर स्थित अपने घर पहुंच गया. युवक के पिता ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के साथ वापस रविवार को लोअर बाजार थाना पहुंचा. […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र से शनिवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर जमशेदपुर स्थित अपने घर पहुंच गया. युवक के पिता ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के साथ वापस रविवार को लोअर बाजार थाना पहुंचा. उनके साथ युवक के पिता भी थाना पहुंचे. युवती के पिता को भी थाने में बुलाया गया. युवक-युवती ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. इस वजह से एक-दूसरे के साथ रहने के लिए जमशेदपुर चले गये थे.
युवक क्लब रोड स्थित एक कॉलेज में पार्ट वन का छात्र है, जबकि युवती पुरूलिया रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पार्ट टू की छात्रा है. युवती धुर्वा की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार युवती शनिवार को अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया. इसी बीच युवक, युवती को साथ लेकर थाना पहुंच गया. पुलिस सोमवार को दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement