ट्रैफिक व्यवस्था की यह स्थिति तब नजर आयी, जब हाईकोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड मोमेंटम के दौरान मौजूदा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश था. शनिवार को चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी जेब्रा क्रॉसिंग और चौक पर ऑटो लगा कर सवारी उठानेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
Advertisement
अव्यवस्था. जेब्रा क्रॉसिंग पर लगे वाहन, चौक के समीप ऑटो चालकों का जमावड़ा, बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, लोग भी नियम मानने को तैयार नहीं
रांची: मोमेंटम झारखंड के बाद फिर से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गयी है. शनिवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तो दिखी, लेकिन वही पुरानी व्यवस्था के साथ. चौक के बगल में ऑटो लगने लगे हैं. रेड सिग्नल के दौरान जेब्रा क्रॉसिंग पार कर लोग गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर लगाये हुए […]
रांची: मोमेंटम झारखंड के बाद फिर से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गयी है. शनिवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तो दिखी, लेकिन वही पुरानी व्यवस्था के साथ. चौक के बगल में ऑटो लगने लगे हैं. रेड सिग्नल के दौरान जेब्रा क्रॉसिंग पार कर लोग गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर लगाये हुए थे. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई और लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ा.
कांटा टोली पर जाम
शनिवार को दिन के करीब 12 बजे कांटा टोली चौक पर जाम लगा था. कोकर चौक से जिन्हें बहू बाजार की ओर जाना थे, वे गाड़ियां तो जाम में फंसी हुई थी, लेकिन जिन्हें कोकर चौक से कांटा टोली चौक होते हुए नामकुम जाना थे, वे गाड़ियां भी कांटा टोली चौक पहुंच कर जाम में फंस गयी. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि चौक के समीप ऑटो चालकों ने यात्रियों को बैठाने के लिए ऑटो खड़ा रखा था. वहीं कई वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग से पांच से 10 फीट की दूरी तक अपने वाहन लगाये हुए थे. लेकिन उन्हें मना करनेवाला कोई नहीं था.
बहू बाजार के पास भी जाम का यही नजारा था. ओवरब्रिज पर ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक और सिटी राइड बसों के चालक गाड़ियां रोक कर यात्रियों को बैठाते रहे. लालपुर चौक के समीप भी ऑटो चालक यात्रियों को ऑटो में बैठाते रहे. यही नजारा राजधानी के अन्य चौक-चौराहों का रहा. उल्लेखनीय है कि झारखंड मोमेंटम के दौरान दो दिनों तक पुलिस ने रेड सिग्नल के दौरान जेब्रा क्रॉसिंग किसी को पार नहीं करने दिया था. ओवरब्रिज या दूसरे चौक-चौराहों पर किसी वाहन को रुकने नहीं दिया जा रहा था. इस कारण कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी.
लोग भी सुधरने को तैयार नहीं : राजधानी के लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए कई बार अभियान चलाया जा चुका है. लेकिन उन पर असर होता दिख नहीं रहा है. आम लोगों काे भी चाहिए कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें. रेड सिग्नल के दौरान जेब्रा क्रॉसिंग से पहले गाड़ी रोकें. चौक पर गाड़ियों को आड़ा-तिरछा खड़ा न करें. सड़क के किनारे जहां-तहां वाहन पार्क न करें. लेकिन आम लोग भी ट्रैफिक-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग नहीं करते हैं. एक तरह से आम लोग सुधरने को तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement