27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन आठ विद्यार्थी निष्कासित

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शनिवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक शुरू हुई. जिलों के डीइओ कार्यालय द्वारा जैक को भेजी रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन किसी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की रिपोर्ट जैक को नहीं मिली है. वहीं इंटर की परीक्षा […]

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शनिवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक शुरू हुई. जिलों के डीइओ कार्यालय द्वारा जैक को भेजी रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन किसी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की रिपोर्ट जैक को नहीं मिली है. वहीं इंटर की परीक्षा में पहले दिन हजारीबाग जिला से आठ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. सभी परीक्षार्थियों को विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज से निष्कासित किया गया है. सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे.
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. राज्य भर में 7.92 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर 1,385 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक हुई. इंटर में पहले दिन 230 व मैट्रिक में आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला में 109 केंद्रों पर मैट्रिक के 39,643 तथा इंटर के 37 केंद्रों पर 41,762 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. डीइओ ने मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी प्लस-टू
हाइस्कूल, जिला स्कूल, बालकृष्ण प्लस-टू उच्च विद्यालय, छोटानगपुर पब्लिक स्कूल व राजकीय बालिका प्लस-टू उच्च विद्यालय बरियातू स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी.
परीक्षार्थी बोले बढ़िया गयी परीक्षा
इंटर के परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा बढ़िया गयी. प्रदीप मुंडा ने कहा कि प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप था. रश्मि टूटी ने कहा कि पहले दिन परीक्षा ठीक हुई. आइलेक्स टेटे ने कहा कि प्रश्न पत्र ठीक था, काेई परेशानी नहीं हुई. आशीष तिग्गा ने कहा कि पहले दिन परीक्षा बढ़िया गयी. प्रश्न तैयारी के अनुरूप ही आया था. इंटर में पहले दिन हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा व अंगरेजी ए की परीक्षा हुई.
संत मारग्रेट हाइस्कूल में नेत्रहीन परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा
संत मारग्रेट हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर नेत्रहीन छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा दे रहीं हैं. नेत्रहीन छात्राओं को लिखने के लिए अलग से श्रुति लेखक उपलब्ध कराया गया है. सभी नेत्रहीन विद्यार्थी संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय बहूबाजर के हैं. विद्यालय से इस वर्ष अाठ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसमें पांच छात्राएं व तीन छात्र हैं.
पहले दिन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हुई. राज्य भर में कही से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. हजारीबाग में आठ परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. केंद्राें पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें