अगर कोई पैसा कमाने के चक्कर में गलत रूट पर रिक्शा चलाता है, तो ऐसे ई-रिक्शा चालकों से 25 हजार की राशि जुर्माना स्वरूप वसूली जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी रिक्शा चालकों से कहा कि एक मार्च से उन्हें नये रूट में वाहन चलाना होगा. छह माह बाद फिर लॉटरी के माध्यम से ई-रिक्शा के परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया जायेगा.
Advertisement
लॉटरी से निकाला गया ई-रिक्शा चालकों का रूट पास
रांची: शहर की सड़कों को जाममुक्त करने के लिए शनिवार को रांची नगर निगम ने ई-रिक्शा के रूट पास का वितरण मोरहाबादी मैदान में लॉटरी के माध्यम से किया. इस दौरान नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन, डीटीओ नागेंद्र पासवान, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो उपस्थित थे. मौके पर […]
रांची: शहर की सड़कों को जाममुक्त करने के लिए शनिवार को रांची नगर निगम ने ई-रिक्शा के रूट पास का वितरण मोरहाबादी मैदान में लॉटरी के माध्यम से किया. इस दौरान नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन, डीटीओ नागेंद्र पासवान, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो उपस्थित थे. मौके पर ई-रिक्शा चालकों को नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूटों पर ही चलेंगे.
रिक्शा चालकों ने जतायी नाराजगी : लॉटरी के माध्यम से रूट निर्धारण पर कुछ ई-रिक्शा चालकों ने आपत्ति भी जतायी. कोकर के एक रिक्शा चालक ने कहा कि उसे बिरसा चौक से धुर्वा में रिक्शा चलाने का परमिशन मिला है. जबकि उसका घर कोकर में है. ऐसे में प्रतिदिन उसे बेकार में अपनी रिक्शा लेकर बिरसा चौक आना-जाना पड़ेगा. एक बार चार्ज करने पर यह ई-रिक्शा 50-60 किमी ही चलता है. ऐसे में आने-जाने में ही हमें 30 किमी का लंबा सफर तय करना होगा. अगर कहीं पर बैटरी खत्म हो गयी, तो हम रिक्शा चार्ज कहां करेंगे और वहां से घर तक कैसे लायेंगे.
ई-रिक्शा को परमिट देने का विरोध भी शुरू
छोटानागपुर टैक्सी और टेंपो चालक संघ के शमीम अख्तर ने नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों को परमिट दिये जाने का विरोध किया है. शमीम अख्तर ने शनिवार को बताया कि ई-रिक्शा को अरगोड़ा से कडरू, अल्बर्ट एक्का चौक से कोकर सहित दूसरे मार्ग के लिए परमिट दिया जा रहा है. इन रूटों पर पेट्रोल ऑटो चलाने वाले संघ के सदस्य विरोध करते हुए एक मार्च को पेट्रोल ऑटो का परिचालन बंद रखेंगे. ई-रिक्शा को लिए जारी किये जा रहे परमिट को रद्द करने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement