हड़ताल के पीछे नर्सिंग की छात्राओं का तर्क है कि उन्हाेंने कॉलेज प्रबंधन को कई बार फैकल्टी कम होने और मान्यता रद्द होने से संबंधित जानकारी दी थी, लेकिन प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और केवल आश्वासन देकर उन्हें टालता रहा. गौरतलब है कि रिम्स के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की करीब 50 छात्राएं हैं. इनके शनिवार से हड़ताल पर चले जाने से रिम्स की चिकित्सा सेवा प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है. ये छात्राएं वार्ड में मरीजों की देखभाल में रिम्स की नर्सों का सहयोग करती हैं.
Advertisement
रिम्स नर्सिंग काॅलेज की छात्राएं आज से हड़ताल पर, बढ़ सकती है परेशानी
रांची : रिम्स नर्सिंग की छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी दे दी है. छात्राओं का कहना है कि नर्सिंग काउंसिल आॅफ इंडिया (एनसीआइ) ने निरीक्षण के बाद फैकल्टी की कमी को आधार बनाते हुए सत्र 2016-17 की मान्यता को रद्द करने की आदेश जारी कर दिया है. इससे […]
रांची : रिम्स नर्सिंग की छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी दे दी है. छात्राओं का कहना है कि नर्सिंग काउंसिल आॅफ इंडिया (एनसीआइ) ने निरीक्षण के बाद फैकल्टी की कमी को आधार बनाते हुए सत्र 2016-17 की मान्यता को रद्द करने की आदेश जारी कर दिया है. इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है.
हड़ताल के पीछे नर्सिंग की छात्राओं का तर्क है कि उन्हाेंने कॉलेज प्रबंधन को कई बार फैकल्टी कम होने और मान्यता रद्द होने से संबंधित जानकारी दी थी, लेकिन प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और केवल आश्वासन देकर उन्हें टालता रहा. गौरतलब है कि रिम्स के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की करीब 50 छात्राएं हैं. इनके शनिवार से हड़ताल पर चले जाने से रिम्स की चिकित्सा सेवा प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है. ये छात्राएं वार्ड में मरीजों की देखभाल में रिम्स की नर्सों का सहयोग करती हैं.
छात्राओं से मिले निदेशक कहा : हड़ताल न करें
रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल शुक्रवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्राआें से मुलाकात की. उन्होंने छात्राओं से कक्षाओं का बहिष्कार और हड़ताल नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. शासी परिषद की बैठक में सहमति बनने के बाद अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, जिससे फैक्लटी की तत्काल कमी दूर होगी. निदेशक ने बताया कि झारखंड नर्सिंग नियमावली को अपनाने पर भी सहमति बनी है, जिससे नर्सिंग कॉलेज आैर नर्सिंग स्कूल में फैकल्टी की समस्या का स्थायी निदान होगा. पर्याप्त फैकल्टी होने के बाद नर्सिंग काउंसिल का अवगत कराया जायेगा, जिससे काेर्स को मान्यता मिल जाये.
रिम्स प्रबंधन का दावा नहीं होगी परेशानी
नर्सिंग कॉलेज की 50 छात्राओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद रिम्स में मरीजों की देखभाल प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, रिम्स प्रबंधन का दावा है कि उनके पास सभी वार्डों में मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त संख्या में नर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं. छात्राओं के काम नहीं करने से मरीजों के चिकित्सा सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने पहल करने का दिया है आश्वासन
शुक्रवार को नर्सिंग काॅलेज की छात्राओं से मिलने पहुंचे रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहल करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने समीक्षा बैठक में शीघ्र कार्रवाई का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से बात कर इस साल के लिए मौका देने
का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement