मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की मदद से पूरे राज्य के प्रोजेक्ट पर नजर रख सकेंगे. विभागों के लिए भी मॉनिटरिंग सिस्टम रहेगा. इसके लिए एमओयू करने पर सहमति बनी. साथ ही आइटी सेक्टर में लोगों को स्किल्ड कर रोजगार से जोड़ने के संबंध में प्रस्ताव दिया. केपीआइटी कंपनी द्वारा अरबन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में निवेश की इच्छा जतायी गयी. यह इंटेलिजेंट ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम है. जिसमें रियल टाइम की जानकारी मिलेगी.
Advertisement
सीएम से मिले कंपनियों के प्रतिनिधि, दिये प्रस्ताव
रांची: मोमेंटम झारखंड के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. सबसे पहले कैलिफोर्निया से आइटी साइएंट का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण गिरि से मिला. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट प्रोग्राम एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग […]
रांची: मोमेंटम झारखंड के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. सबसे पहले कैलिफोर्निया से आइटी साइएंट का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण गिरि से मिला. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट प्रोग्राम एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग का सिस्टम डेवलप किया जायेगा.
चाइनीज कंपनी पीओएस मशीन का प्लांट लगायेगी
चीन के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल चाइना ट्रेड फोरम ने रांची में पीओएस मशीन के निर्माण का प्लांट लगाने की इच्छा जतायी. इसके लिए तुपुदाना में जमीन देने पर सहमति बनी. साथ ही बैंक ऑफ चाइना के लिए भी प्रस्ताव दिया. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लाइसेंस के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है. चीन की कंपनियां झारखंड को प्रमोट करेंगी.
मैट्रिक्स ने टेक्सटाइल फैक्टरी का दिया प्रस्ताव
मैट्रिक्स के गौतम नायर ने टेक्सटाइल फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव दिया. कंपनी के साथ एमओयू किया जा रहा है. लालोजी एंड संस ने झारखंड में लक्जरी रिसोर्ट बनाने व नेचुरोपैथी रिसोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही सीमेंट फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव दिया. ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के कपिल गुप्ता ने फूड शो में झारखंड को आमंत्रित किया.
ओए ने दिया सिसई में फूड पार्क का प्रस्ताव
ओए कंपनी के निदेशक शैलेंद्र प्रताप ने सिसई में फूड पार्क लगाने का प्रस्ताव दिया. यहां कंपनी द्वारा जामुन का जूस, केला चिप्स आदि का प्लांट लगाया जायेगा. लिबर्टी के सीइओ अधेश कुमार गुप्ता ने जूता फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव दिया. तुपुदाना में उन्हें भूमि दी जायेगी. कंपनी झारखंड के लोगों को ही प्रशिक्षित कर अपने यहां नौकरी पर रखेगी. चेक रिपब्लिक की कंपनी वीकेए एसोसिएट्स ने पेट्रो कार्ड माइक्रो पेट्रोल पंप लगाने का प्रस्ताव दिया. उत्पादन इकाई भी झारखंड में लगायी जायेगी. यह एटीएम की तरफ ऑटोमैटिक मशीन है, जिससे लोग खुद अपनी जरूरत के अनुरूप तेल ले सकेंगे. बैठकों में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, सचिव सुनील कुमार बर्णवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement