लोग एग्जिविशन हॉल में भी भर गये. वहीं, लाइटिंग देखने की भी होड़ लगी रही. लाइटिंग के साथ लोग फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने में मस्त रहे. सबसे ज्यादा भीड़ वहां लगे फाउंटेन के पास थी. फाउंटेन के पानी को छूने की भी लोगों में बेताबी दिखी. शाम छह बजे तक इतनी भीड़ हो गयी कि कार्यक्रम स्थल के सामने के पैसेज में पैर रखने की जगह नहीं थी. लोग सेमिनार स्थल तक पहुंच गये. एग्जिविशन हॉल के बाहर के स्टॉलों में लोग टूट पड़े. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहां लगे सिजनल पौधे भी क्षतिग्रस्त हुए.
Advertisement
उत्सुकता: खेलगांव में लगी प्रदर्शनी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ इंट्री मिलते दौड़े लोग, सेल्फी लेने की होड़
रांची: खेलगांव में शुक्रवार को दुर्गा पूजा जैसी भीड़ उमड़ी. दोपहर बाद जैसे ही इंट्री शुरू हुई, अामलोग दौड़ पड़े. शाम तक कार्यक्रम स्थल के आसपास लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गयी कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकना पड़ा. कार्यक्रम के समापन के बाद आमलोगों को टाना भगत स्टेडियम की अोर जाने दिया गया. सुरक्षाकर्मियों […]
रांची: खेलगांव में शुक्रवार को दुर्गा पूजा जैसी भीड़ उमड़ी. दोपहर बाद जैसे ही इंट्री शुरू हुई, अामलोग दौड़ पड़े. शाम तक कार्यक्रम स्थल के आसपास लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गयी कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकना पड़ा. कार्यक्रम के समापन के बाद आमलोगों को टाना भगत स्टेडियम की अोर जाने दिया गया. सुरक्षाकर्मियों के लिए इतनी बड़ी भीड़ को एक-एक कर चेक करना मुश्किल हो रहा था. महिलाअों की संख्या काफी अधिक थी. ऐसे में उन्हें चेक करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.
लोग एग्जिविशन हॉल में भी भर गये. वहीं, लाइटिंग देखने की भी होड़ लगी रही. लाइटिंग के साथ लोग फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने में मस्त रहे. सबसे ज्यादा भीड़ वहां लगे फाउंटेन के पास थी. फाउंटेन के पानी को छूने की भी लोगों में बेताबी दिखी. शाम छह बजे तक इतनी भीड़ हो गयी कि कार्यक्रम स्थल के सामने के पैसेज में पैर रखने की जगह नहीं थी. लोग सेमिनार स्थल तक पहुंच गये. एग्जिविशन हॉल के बाहर के स्टॉलों में लोग टूट पड़े. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहां लगे सिजनल पौधे भी क्षतिग्रस्त हुए.
पार्किंग अस्त-व्यस्त
आमलोगों व जिनके पास कार पास नहीं था, उनके लिए खेलगांव के सामने स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. पार्किंग में इतनी गाड़ियां भर गयीं कि घुसने व निकलने में दिक्कत होने लगी. वहीं, शाम में खेलगांव के ठीक सामने सड़क पर जाम लग गयी. वाहनों के आने-जाने में दिक्कतें होने लगी. गेट नंबर एक से गाड़ी निकलना भी मुश्किल हो गया. वहीं कार पास होने के बावजूद गेट नंबर एक से घुसना मुश्किल था. पैदल लोगों से पूरा रास्ता खचाखच भरा हुआ था.
अोवरब्रिज में फोटो शूट
अोवरब्रिज में कई लोग वहां की सुंदरता को देखकर फोटो शूट के लिए पहुंच रहे हैं. अोवरब्रिज का कायाकल्प कर दिया गया है. यहां डिवाइडर को छोटी बगिया का रूप दिया गया है.
प्रदर्शनी में बांस की टोपी से लेकर वाई-फाई सिस्टम तक
मोंमेटम झारखंड को लेकर खेलगांव में लगी प्रदर्शनी में बांस की टोपी से लेकर वाई-फाई सिस्टम तक का डिसप्ले किया गया था. बड़ी मशीन बनानेवाली कंपनियों से लेकर नट-बोल्ट बनानेवाली कंपनियों ने करीब 200 से अधिक स्टॉल लगाये गये. दो दिन में 25 हजार से अधिक लोग पहुंचे.
इस प्रदर्शनी में लाइफ स्टाइल से जुड़े कई स्टॉल लगाये गये थे. मलबरी लाइफ स्टाइल के स्टॉल में तो लोगों की भीड़ रही. इसके साथ ही परिसर में स्थित झारक्राफ्ट व खादी इंडिया के स्टॉल पर लोग उत्पादों को निहारते रहे.
तीन एग्जिविशन हॉल
खेलगांव में तीन बड़े-बड़े एग्जिविशन हॉल बनाये गये थे. टाउनशिप से संबंधित स्टॉल पर लोगों ने फ्लैट व घरों की जानकारी हासिल की. वहीं एजुकेशन, बैंकिंग, डेयरी के स्टॉलों पर भी अलग-अलग जानकारियां दी गयीं. राज्य सरकार के कुछ विभागों ने भी स्टॉल लगाये थे. मोबाइल कंपनियों की अोर से भी यहां लोगों को कई जानकारियां दी गयीं. विभिन्न बैंकों के स्टॉल पर भी लोग हाउस रेंट व अन्य बैंकिंग सुविधाअों के बारे में जानकारी हासिल करते रहे. शाम होते ही इन स्टॉल में आमलोगों की भीड़ हो गयी. यहां पैर रखने की जगह नहीं थी.
खादी के स्टॉल में 3.25 लाख रुपये की बिक्री
मोमेंटम झारखंड के दौरान खेलगांव में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के स्टॉल में 3.25 लाख रुपये की बिक्री हुई है. सबसे ज्यादा बिक्री साड़ी की हुई है. इसके अलावा बंडी, शॉल, कुर्ता, पायजामा आदि उत्पादों की भी बिक्री हुई है. यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने दी. खादी उत्पादों की सराहना हुई.
मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी रांची में की गयी साज-सज्जा 20 फरवरी (सोमवार ) तक बरकरार रहेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. पोल पर लगी लाइट को फिलहाल नहीं हटाया जायेगा. पोल पर की गयी विद्युत सज्जा आगे भी लगी रहेगी. उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर पूरे शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.
अगले तीन दिन तक सजा रहेगा शहर
मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी रांची में की गयी साज-सज्जा 20 फरवरी (सोमवार ) तक बरकरार रहेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. पोल पर लगी लाइट को फिलहाल नहीं हटाया जायेगा. पोल पर की गयी विद्युत सज्जा आगे भी लगी रहेगी. उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर पूरे शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement