चार बजने के बाद भी जब गेट नहीं खुला, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों से लोगों की बहस होने लगी. कुछ देर बाद लोगों को बताया गया कि गेट नंबर दो पर जायें, पर वहां भी इंट्री की व्यवस्था नहीं थी. इसी तरह से लोगों की भीड़ कई गेटों के सामने भटकती रही, पर कहीं गेट नहीं खुलने पर लोग नाराज होने लगे. इतने में गेट नंबर एक व दो को आमलोगों के लिए खोल दिया गया.
चार की जगह 4:40 बजे लोगों की इंट्री शुरू हुई. इसके बाद लोगों की नाराजगी दूर हो गयी. सबके चेहरे खिल उठे. अंदर की शानदार व्यवस्था ने लोगों को गदगद कर दिया. इंट्री प्वाइंट पर ही नागपुरी कलाकारों के दल के साथ कई युवा झूमने लगे, तो कुछ सेल्फी लेने लगे, जिसे जहां मन किया वहां सेल्फी लेता दिखा. बनहरा, कांके से आयीं केंद्रीय सरना समिति की सदस्य काफी खुश थीं. सभी अपने हाथों में तिरंगा व जोहार की तख्ती लिये हुए थीं. सुबह से उनके खेलगांव परिसर में घुसने के इंतजार था. उन लोगों ने बताया कि सुबह में हवाई अड्डा पर उन लोगों ने सबका स्वागत किया था, फिर दिन भर अंदर घुसने की प्रतीक्षा में थीं. अंदर घुसने के बाद भी सभी ने जम कर मस्ती की. प्रदर्शनी में भी सेल्फी की व्यवस्था थी.