Advertisement
स्क्रीन पर धौनी को देख थम गये युवाओं के कदम
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी में भी उत्साह देखने को मिला. राजधानी के प्रमुख चौराहे अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों ने बड़े स्क्रीन के जरिये खेलगांव में चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. लाइव प्रसारण में जैसे ही महेंद्र सिंह धौनी स्क्रीन पर आये, वहां युवाओं की भीड़ जमा होगी. सभी ध्यान […]
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी में भी उत्साह देखने को मिला. राजधानी के प्रमुख चौराहे अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों ने बड़े स्क्रीन के जरिये खेलगांव में चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. लाइव प्रसारण में जैसे ही महेंद्र सिंह धौनी स्क्रीन पर आये, वहां युवाओं की भीड़ जमा होगी. सभी ध्यान से उनका भाषण सुन रहे थे.
उधर, खेलगांव चौक से पहले सड़क के किनारे लोग दुकानों के सामने कुरसी लगा कर आने-जानेवाले वीआइपी गांडियों को देख रहे थे. इधर, केंद्रीय सरना समिति के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर आनेवाले लोगों को स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा कर रहे थे. कार्यकर्ता इसके बाद एयरपोर्ट भी गये, जहां आनेवाले मेहमानों का स्वागत मानव शृंखला बना कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement