Advertisement
मोमेंटम झारखंड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों को जाम मुक्त रखने की बनायी थी योजना, कम चले ऑटो, ई-रिक्शा दिखे ही नहीं, परेशान हुए आमलोग
मेमोंटम झारखंड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 16-17 फरवरी को राजधानी की सड़कों पर ऑटो व ई-रिक्शा की संख्या सीमित रखने की योजना बनायी थी. नतीजतन, गुरुवार को शहर में काफी कम ऑटो चले. ई-रिक्शा लगभग बंद ही रहे. वहीं साइकिल रिक्शा भी काफी कम चले. ऐसे में आमलोगों को काफी परेशानी हुई. रांची: सबसे […]
मेमोंटम झारखंड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 16-17 फरवरी को राजधानी की सड़कों पर ऑटो व ई-रिक्शा की संख्या सीमित रखने की योजना बनायी थी. नतीजतन, गुरुवार को शहर में काफी कम ऑटो चले. ई-रिक्शा लगभग बंद ही रहे. वहीं साइकिल रिक्शा भी काफी कम चले. ऐसे में आमलोगों को काफी परेशानी हुई.
रांची: सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई, जिन्हें या तो शहर से बाहर जाना था या जो बाहर से शहर पहुंचे थे. लोग पैदल ही रेलवे स्टेशन तक गये. इस वजह से कई लोगों की ट्रेन छूट गयी. बिहार और झारखंड के अन्य जिलों से रांची पहुंचे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई.
खादगढ़ा बस स्टैंड में पसरा था सन्नाटा : कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा था. खूंटी, सिमडेगा, पटना, हजारीबाग जाने के लिए कई लोग जानकारी के अभाव में खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे थे. चूंकि वहां से कोई बस नहीं खुली, इसलिए उन लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. पटना जानेवाले एक युवक को एजेंट रात के लिए दोपहर में ही टिकट बुक कराने को कह रहे थे़
लोगों ने बतायी परेशानी : खूंटी जाने वाले लखन मुंडा ने बताया कि वह काफी देर से यहां खड़े हैं, लेकिन कोई भी बस यहां से नहीं खुल रही है. मुझे जानकारी नहीं थी कि 16-17 फरवरी को बस यहां से नहीं खुलेगी. जब यहां पहुंचा तो एजेंट ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को खादगढ़ा से बस नहीं खुलेगी. सभी बसें बीआइटी मेसरा तक ही आ रही हैं. उन्होंने बताया कि वह डंगरा टोली के पास रहते हैं और उन्हें खूंटी अपने एक संबंधी के शादी में जाना है. लगता है आज शादी में नहीं पहुंच पायेंगे. गया से संबलपुर जाने के लिए अपने परिवार के साथ मो इमरान कांटाटोली के पास स्टेशन जाने के लिए परेशान थे. इमरान ने बताया कि वह गुरुवार को सुबह गया से रांची के लिए बस से चले थे. गया से बस बीआइटी मेसरा तक आयी और वहीं रोक दी गयी. किसी प्रकार वह से ऑटो से कांटाटोली चौक के पास पहुंचे थे, लेकिन एक घंटा से अधिक खड़े रहने के बाद भी उन्हें स्टेशन जाने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि उन्हें संबलपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है, लेकिन ऑटो नहीं मिलने के कारण ट्रेन छूटने का डर है. उनके साथ उनकी पत्नी व एक बच्चा था. ऐसे में भरे हुए ऑटो में वे सवार नहीं हो पा रहे थे.
कांटाटोली चौक पर लगी थी भीड़ : कांटाटोली चौक पर डोरंडा, हटिया स्टेशन, तुपुदाना जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी, लेकिन ऑटो कम रहने के कारण ऑटो वाले कम दूरी के यात्रियों को नहीं बैठा रहे थे. हटिया स्टेशन व तुपुदाना के लिए एक ऑटो लगा था, उसमें सवार होने के लिए लोग भीड़ लगाये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement