इसका निर्देशन तथागत बनर्जी ने किया है और इसे संगीत से सजाया है अशोक भद्र ने. फिल्म के निर्माता आकाश जालान और विकास चौधरी हैं. फिल्म के अभिनेता परमव्रत ने कहा कि मंदोबासार गल्पो एक प्रेम कहानी है, जिसमें प्रेम एक जुनून की हद में चला जाता है. साथ ही फिल्म में थ्रिलर का समावेश भी है.
फिल्म का संगीत इसकी खास पहचान है. फिल्म के संगीतकार अशोक भद्र हैं. निर्देशक तथागत बनर्जी ने कहा कि फिल्म को एक प्रेम कहानी कहना उचित होगा, जिसमें संगीत एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फिल्म के निर्माता आकाश जालान ने कहा कि वह झारखंड में भी इस फिल्म को रिलीज करेंगे. झारखंड में बांग्लाभाषियों की तादाद अच्छी-खासी है. हालांकि वहां फिल्म के रिलीज से पहले इसके प्रचार पर भी अधिक जोर देना होगा. बतौर फिल्म निर्माता उनकी यह पहली फिल्म है और वह कुछ नर्वस भी हैं. लेकिन जब उन्हें संजीव बनर्जी द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी सुनायी गयी तो वह बेहद प्रभावित हुए और विकास चौधरी के साथ इस फिल्म को बनाने का फैसला कर लिया. 24 मार्च को यह फिल्म पूरे भारत में एक साथ रिलीज होगी.