रांची: मोमेंटम झारखंड के दौरान 17 फरवरी को झारखंड सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच 3़ 5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के लिए एमओयू होगा. इसके अलावा 1.50 लाख करोड़ के एमओयू होने की संभावना है, जिस पर बातचीत अंतिम चरण में है. इसमें अमेरिकी कंपनी हाइपर लूप ही एक लाख करोड़ के […]
रांची: मोमेंटम झारखंड के दौरान 17 फरवरी को झारखंड सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच 3़ 5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के लिए एमओयू होगा. इसके अलावा 1.50 लाख करोड़ के एमओयू होने की संभावना है, जिस पर बातचीत अंतिम चरण में है. इसमें अमेरिकी कंपनी हाइपर लूप ही एक लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू कर सकती है.
पूर्व में हुए एमओयू में कई कंपनियों के पहले चरण का एमओयू की अवधि समाप्त हो गयी है. इनके साथ दूसरे चरण का एमओयू होगा. ऐसा करीब 1.70 लाख करोड़ का एमओयू होना है. दूसरे चरण के एमओयू में अडाणी ग्रुप के साथ 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू होगा. अडाणी ने पूर्व में सबस्टीट्यूट नेचुरल गैस प्लांट, खाद कारखाना और चार हजार मेगावाट के पावर प्लांट के लिए एमओयू किया था, जिसकी अवधि जून 2016 में समाप्त हो गयी थी. अब नये सिरे से अडाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू करेगा. राज्य सरकार माइनिंग कंपनियों को कोयला उत्खनन व अन्य खदानों के लिए लेटर अॉफ इंटेंड(एलओआइ) भी जारी करेगी. रेलवे परियोजना के लिए एलओअाइ निर्गत किया गया है, जिसे एमओयू के लिस्ट में शामिल किया गया है. सरकार के सूत्रों की मानें तो 17 फरवरी तक 4.50 लाख करोड़ के लिए एमओयू व एलओआइ होगा.
प्राइवेट विश्वविद्यालयों ने दिया निवेश का प्रस्ताव
राज्य सरकार झारखंड को उच्च शिक्षा में आगे ले जाना चाहती है. राज्य में ही बच्चों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने छह प्राइवेट विश्वविद्यालयों को स्वीकृति दी है. मोमेंटम झारखंड के दाैरान विश्वविद्यालयों की तरफ से सरकार को निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. अगले पांच वर्षों का रोड मैप तैयार कर विश्वविद्यालयों ने दिया है. पांच वर्षों में कुल नाै विवि की तरफ से कुल 2339 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि तीन प्राइवेट विश्वविद्यालय पहले से ही संचालित हैं. उनके द्वारा अब तक 160 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. अगले पांच वर्षों में आैर 400 करोड़ का निवेश करेंगे. इससे 16868 विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.