36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर मिटेंगे, लेकिन सीएनटी एक्ट में संशोधन नहीं होने देंगे : शिबू

परसुडीह के तिलकागढ़ में तिलका माझी जयंती समारोह जमशेदपुर : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर जल, जंगल व जमीन की रक्षा की है, लेकिन राज्य सरकार इसे उद्योगपतियों-पूंजीपतियों के हाथों कौड़ियों के भाव बेचना चाहती है़ हम किसी कीमत पर सरकार की मंशा पूरी नहीं होने […]

परसुडीह के तिलकागढ़ में तिलका माझी जयंती समारोह
जमशेदपुर : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर जल, जंगल व जमीन की रक्षा की है, लेकिन राज्य सरकार इसे उद्योगपतियों-पूंजीपतियों के हाथों कौड़ियों के भाव बेचना चाहती है़ हम किसी कीमत पर सरकार की मंशा पूरी नहीं होने देंगे. इस जल, जंगल व जमीन के लिए मर मिटेंगे, लेकिन सीएनटी एक्ट में संशोधन नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट जैसा था, वैसा ही रहे. उसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम जनता को भी अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
श्री सोरेन रविवार को परसुडीह के हलुदबनी-तिलकागढ़ मैदान में आयोजित बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा भरी पड़ी है, लेकिन यहां के निवासी आज भी गरीबी में जीने को मजबूर हैं. खनिज संपदा राज्य व केंद्र सरकार ले जा रही है, लेकिन यहां के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं कर रही है. इससे साफ है कि सरकार के मन में खोट है. उन्हाेंने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं, अपने हक के लिए विद्रोह करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें