Advertisement
95% पूरा हुआ अजय बराज, 26 हजार हेक्टेयर भूमि तक पहुंची सिंचाई सुविधा
रांची : देवघर और दुमका में स्थित अजय बराज परियोजना का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. परियोजना का मुख्य कार्य बराज एवं गेट का निर्माण पूरा हो गया है. मुख्य नहर का सभी कार्य किया जा चुका है. वितरण प्रणाली का केवल पांच प्रतिशत कार्य ही शेष है. जल संसाधन विभाग के मंत्री […]
रांची : देवघर और दुमका में स्थित अजय बराज परियोजना का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. परियोजना का मुख्य कार्य बराज एवं गेट का निर्माण पूरा हो गया है. मुख्य नहर का सभी कार्य किया जा चुका है. वितरण प्रणाली का केवल पांच प्रतिशत कार्य ही शेष है.
जल संसाधन विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी 1975 में बनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काम 95 प्रतिशत पूरा होने का दावा करते हैं. मंत्री बताते हैं कि योजना से लगभग 26 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. परियोजना के अंतर्गत 110.80 किमी लंबाई वाली मुख्य नहर और उसकी शाखा नहरों के माध्यम से जामताड़ा, नाला व कुंडहित प्रखंड में कुल 40,510 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायेगी. इससे 36,460 हेक्टेयर खरीफ और 4,050 हेक्टेयर रबी फसल में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
वर्ष 1975 में केवल 10.34 करोड़ रुपये की लागत से अजय बराज परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी. निर्माण कार्य में विलंब होता रहा और परियोजना की लागत बढ़ती गयी. वर्ष 2007 में 351.84 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिली. अब तक परियोजना पूरी करने के लिए 353.47 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि परियोजना के कमांड क्षेत्र में प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के कैड कमांड एरिया डेवलपमेंट योजना के अधीन 50 : 50 के अनुपात में अनुदान लेकर कर कैड कार्य कराने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement