विधायक ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया उनमें दलादिली चौक से महादेव टंगरा पथ (लंबाई 3.850 किमी, लागत 71.70 लाख), रातू के पिर्रा स्कूल से अगडू मोड़ पथ (लंबाई 4.450 किमी, लागत 82.14 लाख), रातू के बिजुलिया रोड मंदिर से चापाटोली पथ (लंबाई 1.250 किमी, लागत 67.12 लाख), नगड़ी के लालगुटवा एनएच 23 से महुआटोली होते हुए पीडब्ल्यूडी रोड पुंदाग पथ (लंबाई 2.500 किमी, लागत 147.57 लाख) व नगड़ी के सपारोम बड़काटोली होते टंगराटोली पथ (लंबाई 1.350 किमी, लागत 72.97 लाख) शामिल है. मौके पर प्रमोद सिंह, जेम्स बोन खलखो, प्रताप फुलजेंस सिंह, प्रेम प्रकाश शाहदेव, मादी खलखो, संजय सिंह, राहुल सिंह, रंजित सिंह, नरेश बैठा, रमेश बैठा, पंसस संजू देवी, नरमी गाड़ी, एस मुंडा, मनीष तिर्की, कमलेश ओहदार, हरि हजाम, बिपिन खलखो, रामवृक्ष खलखो, महावीर मुंडा, अख्तर अंसारी, जाकिर अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्षेत्र के विकास का मापदंड है सड़क : नवीन
पिस्कानगड़ी: हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को नगड़ी व रातू प्रखंड में पांच पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान सपारोम व लालगुटवा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मापदंड सड़क होती है. उन्होंने हटिया विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया […]
पिस्कानगड़ी: हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को नगड़ी व रातू प्रखंड में पांच पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान सपारोम व लालगुटवा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मापदंड सड़क होती है. उन्होंने हटिया विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है.
गांव में छोटी-छोटी गली, नली, सड़क, अखरा सहित तमाम विकास के कार्य कराये जायेंगे. इसके लिए गांव के जनप्रतिनिधि व युवकों को आगे आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement