Advertisement
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर …"100 करोड़ से अधिक खर्च का अनुमान
निवेशकों काे कोलकाता व दिल्ली से रांची लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था रांची : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों काे कोलकाता और दिल्ली से रांची लाने के लिए सरकार ने चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है. अतिथियों के ठहरने के लिए होटलों में 150 कमरे बुक किये गये हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर […]
निवेशकों काे कोलकाता व दिल्ली से रांची लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था
रांची : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों काे कोलकाता और दिल्ली से रांची लाने के लिए सरकार ने चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है. अतिथियों के ठहरने के लिए होटलों में 150 कमरे बुक किये गये हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 4700 जवानों और अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है. समिट को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाने की योजना बनायी गयी है. इन सभी कार्यों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है.
सरकार ने अतिथियों को कोलकाता और दिल्ली से रांची लाने और वापस भेजने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है. इसके लिए एयर इंडिया से करार किया गया है. एयर इंडिया 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चार्टर्ड की सेवा उपलब्ध करायेगा. 15 से 17 फरवरी तक यह सेवा कोलकाता और रांची के बीच उपलब्ध होगी. 16 फरवरी को दिल्ली और रांची के बीच यह सेवा उपलब्ध रहेगी. चार्टर्ड के अलावा समिट मेें शामिल होनेवाले अतिथि नियमित चलने वाले विमान से भी आना-जाना करेंगे.
सीआइआइ के माध्यम से की जानेवाली चार्टर्ड व्यवस्था पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान किया गया है. सीआइआइ ने समिट में शामिल होनेवाले अतिथियों की संख्या में होनेवाली वृद्धि को देखते हुए सरकार से चार्टर्ड की व्यवस्था का अनुरोध किया था.
समिट में शामिल होनेवाले अतिथियों के रहने के लिए होटलों में 150 कमरे बुक कराये गये हैं. 90 कमरे रेडिसन ब्ल्यू में, 35 कमरे कैपिटोल हिल में व शेष कमरे दूसरे होटलों में बुक कराये गये हैं. समिट में करीब 4500 अतिथियों के शामिल होने का अनुमान है. अतिथियों के लिए बुक कराये गये होटलों के कमरों पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान किया गया है.
समिट में शामिल होनेवाले अतिथियों के लिए खाने की उत्तम और विशेष व्यवस्था की जा रही है. बताया जाता है कि अतिथियों के लिए प्रति प्लेट 4000 रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. अतिथियों को बेहतर और मनपसंद खाना खिलाने पर करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान किया गया है. रांची पहुंचने के बाद अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व ले जाने के लिए 150 कार किराये पर ली जा रही है.
इस मद में भी करीब 15-20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. समिट के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा पर नजर रखने के लिए 4700 जवानों व अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. इन जवानों और अधिकारियों को दो दिनों तक तीन वक्त खाना देने पर करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के अस्थायी निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
इसके अलावा शहर को फूलों से सजाने के साथ-साथ सड़कों के किनारे गमले आदि लगाने पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. समिट को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए 40.55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. प्रचार-प्रसार पर होनेवाले खर्च के बढ़ने की संभावना भी जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement