Advertisement
पढ़ाई के दबाव में स्कूल में खुद को जलानेवाले विद्यार्थी की मौत
रांची. लाला लाजपत राय स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र आशुतोष आनंद (17) की इलाज के दौरान बुधवार को देवकमल अस्पताल में मौत हो गयी. छात्र की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आशुतोष पढ़ाई के दबाव में ऐसा काम करेगा. आशुतोष आनंद ने छह फरवरी को स्कूल […]
रांची. लाला लाजपत राय स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र आशुतोष आनंद (17) की इलाज के दौरान बुधवार को देवकमल अस्पताल में मौत हो गयी. छात्र की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आशुतोष पढ़ाई के दबाव में ऐसा काम करेगा. आशुतोष आनंद ने छह फरवरी को स्कूल परिसर में ही शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया था. वह अपने बैग में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर स्कूल पहुंचा था.
घटना से पहले उसने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी थी. चिकित्सकों ने बताया था कि आशुतोष 65 प्रतिशत तक जल चुका था, इसलिए उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. घटना के बाद आशुतोष ने पुलिस को बताया था कि पढ़ाई को लेकर उस पर काफी दबाव था. घटना के दूसरे दिन जांच के दौरान पुलिस को भी यह जानकारी मिली थी कि आशुतोष आनंद पढ़ने में थोड़ा कमजोर था. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement