35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स : रात में भी होगी जांच तत्काल मिल जायेगी रिपोर्ट

रांची : रिम्स में मॉडल लैब तैयार होने के बाद मरीजों को रात में जांच और तत्काल रिपोर्ट देने की सुविधा मिलेगी. अमेरिका और फ्रांस से आयी डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को रिम्स के मॉडल लैब खाका तैयार किया. अमेरिका के डॉ डेनियल मॉडल लैब की जानकारी लेकर लौट गये. वहीं फ्रांस से आये […]

रांची : रिम्स में मॉडल लैब तैयार होने के बाद मरीजों को रात में जांच और तत्काल रिपोर्ट देने की सुविधा मिलेगी. अमेरिका और फ्रांस से आयी डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को रिम्स के मॉडल लैब खाका तैयार किया. अमेरिका के डॉ डेनियल मॉडल लैब की जानकारी लेकर लौट गये.
वहीं फ्रांस से आये डाॅक्टर एंटोनी पीयरसन एवं डॉ रॉलेंस दो दिन तक रिम्स में माॅडल लैब तैयार करने से संबंधित जानकारी साझा करेंगे. गुरुवार को टीम के सदस्य पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रिम्स निदेशक को जानकारी मुहैया करायेंगे. मॉडल लैब के लिए विदेशी डॉक्टर आर्थिक व मैन पावर में सहयोग करेंगे.
माइक्रोबॉयाेजी व बायोकेमेस्ट्री लैब का किया भ्रमण : डाॅ एंटोनी पीयरसन एवं डॉ रॉलेंस ने बुधवार को रिम्स के माइक्रोबॉयोजी व बायोकेमेस्ट्री लैब का भ्रमण किया. लैब में होने वाली जांच की प्रक्रिया एवं मैन पावर की जानकारी ली. इसके बाद विदेशी डॉक्टरों ने रिम्स निदेशक से मुलाकात की. उन्होंने निदशेक को बताया कि वे रिम्स व मॉडल लैब के टेक्नीशियन को प्रशिक्षण भी देंगे.
डाॅ एंटोनी पीयरसन एवं डॉ रॉलेंस ने प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध करायी है. मॉडल लैब बन जायेगा तो हम रात में भी जांच व तत्काल रिपोर्ट देने की स्थिति में होंगे. विदेशी डॉक्टर खाका तैयार करने के बाद उसी हिसाब से उपकरण व मैन पावर में हमारी पूर्ण मदद करेंगे.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
रिपोर्ट नहीं देता टेक्नीशियन
रिम्स के सेंट्रल पैथोलाॅजी में कार्यरत एक टेक्नीशियन मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए दौड़ाता है. कई दिन से रिपोर्ट के लिए चक्कर लगा रहे लोगों ने जब बुधवार को टेक्नीशियन से रिपोर्ट मांगी, तो उसने गुरुवार आने की बात कही. यह सुन कर लोग भड़क गये और हो-हल्ला करने लगे. उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव से लोगों ने इसकी शिकायत की. उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें