Advertisement
78 हजार ने किया आवेदन 16 करोड़ टैक्स हुआ जमा
रांची : होल्डिंग नंबर के लिए अावेदन देने की अंतिम तिथि आठ फरवरी (बुधवार) है. रांची नगर निगम द्वारा आठ नवंबर से ही होल्डिंग नंबर के लिए कैंप लगाकर आवेदन लिये जा रहे हैं. सात फरवरी (मंगलवार) तक 78 हजार लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए निगम में आवेदन दिया है. इन आवेदनों से निगम […]
रांची : होल्डिंग नंबर के लिए अावेदन देने की अंतिम तिथि आठ फरवरी (बुधवार) है. रांची नगर निगम द्वारा आठ नवंबर से ही होल्डिंग नंबर के लिए कैंप लगाकर आवेदन लिये जा रहे हैं. सात फरवरी (मंगलवार) तक 78 हजार लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए निगम में आवेदन दिया है. इन आवेदनों से निगम को अब तक 16 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
इधर, अंतिम तिथि नजदीक देख मंगलवार को रांची नगर निगम सहित 55 वार्ड कार्यालय में होल्डिंग के आवेदन देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.
शाम 4500 से अधिक लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन जमा किया. इन आवेदनों के साथ होल्डिंग टैक्स के रूप मेंनिगम ने 1.20 करोड़ की राशि वसूल की. लोगों के फॉर्म जमा करने व भवनों के टैक्स निर्धारण का कार्य मंगलवार को देर रात तक चला.
भीड़ हुई अनियंत्रित जमकर हुई नारेबाजी
होल्डिंग नंबर लेने के लिए मंगलवार को निगम कार्यालय में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां काउंटर बढ़ा दिये गये थे, लेकिन काफी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण दिन के एक बजे भीड़ अनियंत्रित हो गयी.
लाइन में खड़े लोगों का यह कहना था कि काउंटर में बैठे युवक गड़बड़ी कर रहे हैं. बाद में पुलिस के जवानों ने लोगों को शांत कराया. कुछ कुछ यही स्थिति हरमू स्थित स्पैरो सॉफ्टटेक के कार्यालय व निगम के वार्ड कार्यालयों में लगाये गये कैंपों की भी रही. यहां देर शाम तक आवेदन जमा हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement