Advertisement
राज्य के चार जिलों में अल्पसंख्यक सबसे अधिक
रांची : केंद्र सरकार ने मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी को बतौर अल्पसंख्यक अधिसूचित किया है. केंद्र प्रायोजित कुछ कार्यक्रमों के लिए देश भर में अल्पसंख्यक केंद्रित कुल 90 जिलों की पहचान की गयी थी. इनमें झारखंड के भी चार जिले पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व रांची शामिल हैं. जनगणना-2011 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकुड़ […]
रांची : केंद्र सरकार ने मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी को बतौर अल्पसंख्यक अधिसूचित किया है. केंद्र प्रायोजित कुछ कार्यक्रमों के लिए देश भर में अल्पसंख्यक केंद्रित कुल 90 जिलों की पहचान की गयी थी. इनमें झारखंड के भी चार जिले पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व रांची शामिल हैं.
जनगणना-2011 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकुड़ में राज्य की सर्वाधिक अल्पसंख्यक आबादी निवास करती है. पाकुड़ में कुल आबादी की करीब 44 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी है. इसमें भी ज्यादातर मुसलिम (35.8 फीसदी) आबादी है. इसके बाद साहेबगंज का स्थान है.
हालांकि यहां मुसलमानों की अाबादी पाकुड़ जिले से अधिक है, पर कुल अाबादी की तुलना में यह पाकुड़ से कम (34.6 फीसदी) है. उधर, गुमला में ईसाई अाबादी अधिक है, जो जिले की कुल आबादी की 19.7 फीसदी है. वहीं रांची के अल्पसंख्यकों में सबसे अधिक मुसलिम (14.0 फीसदी) आबादी है. झारखंड में मुसलिमों की कुल आबादी करीब 48 लाख है. वहीं ईसाई की 14 लाख, सिख की 71.5 हजार तथा बौद्ध की कुल आबादी 8956 है. झारखंड में कोई पारसी निवास नहीं करता. इस तरह राज्य की कुल अाबादी करीब 3.29 करोड़ में से अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 63 लाख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement