Advertisement
शिक्षा के प्रति खुद को व बच्चों को करें प्रेरित : अंसारी
रांची : क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक शैक्षणिक कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को पढ़ाना जरूरी हो गया है. इसके लिए शिक्षा के प्रति खुद और बच्चों को प्रेरित करना जरूरी है. उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा में सोमवार […]
रांची : क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक शैक्षणिक कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को पढ़ाना जरूरी हो गया है. इसके लिए शिक्षा के प्रति खुद और बच्चों को प्रेरित करना जरूरी है. उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा में सोमवार को आयोजित गुरु गोष्ठी में उक्त बातें कही.
कार्यक्रम में रांची नगर निगम क्षेत्र के 73 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. कार्यक्रम में विद्यालय में बिजली, उपस्कर क्रय, पोशाक वितरण समेत अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गयी. सक्षम हैं हम, गुरु नमन पोस्टर, आधार कार्ड सीडिंग व बैंक खातों के बारे में भी विद्यालय वार जानकारी ली गयी. इसमें पाया गया कि सभी स्कूलों में ये कार्यक्रम पूरे हो चुके हैं. स्कूलों की तरफ से सात फरवरी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा करा दिया जायेगा. अतिथियों का धन्यवाद विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement