Advertisement
होटल संचालकों को दिया पार्किंग छोड़ने का आदेश
रांची : रांची नगर निगम की टीम ने रविवार को मेन रोड में पार्किंग स्थलों की मापी की. रोस्पा टावर में मापी करने के बाद टीम ने पाया कि होटल संचालकों ने पार्किंग क्षेत्र में चूल्हा और टेबल-कुर्सियां रखी हैं. मापी के बाद उन्हें पार्किंग स्थल को हटाने काे कहा गया. कनीय अभियंता के निर्देशन […]
रांची : रांची नगर निगम की टीम ने रविवार को मेन रोड में पार्किंग स्थलों की मापी की. रोस्पा टावर में मापी करने के बाद टीम ने पाया कि होटल संचालकों ने पार्किंग क्षेत्र में चूल्हा और टेबल-कुर्सियां रखी हैं. मापी के बाद उन्हें पार्किंग स्थल को हटाने काे कहा गया. कनीय अभियंता के निर्देशन में मापी करने गयी टीम ने होटल संचालकों को हर हाल में सोमवार तक पार्किंग एरिया को खाली करने को कहा. सोमवार को टीम मापी किये स्थल को चिह्नित कर देगी. इसके अलावा यह सूचना भी लगायी जायेगी कि यहां तक निगम का पार्किंग क्षेत्र हैं.
प्रधान टावर के पार्किंग क्षेत्र को किया चिह्नित : नगर निगम की टीम ने ओवरब्रिज के पास स्थिति प्रधान टावर की मापी कर पार्किंग स्थल को चिह्नित कर दिया है. टीम ने भवन मालिक के सामने नक्शा दिखा कर यह स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र निगम का पार्किंग स्थल है. यहां निगम वाहनों की पार्किंग करेगा. भवन मालिक इसका उपयोग नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement