रांची: रेडियो धूम 104.8 एफएम, प्रभात खबर व झारखंड काैशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रांची में थंंडर बैटल अॉफ बैंड्स का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन होटल बीएनआर चाणक्या के सभागार में 11 फरवरी शाम चार बजे से किया जायेगा. थंडर बैटल अॉफ बैंड्स का यह दूसरा सीजन है. पहले सीजन […]
रांची: रेडियो धूम 104.8 एफएम, प्रभात खबर व झारखंड काैशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रांची में थंंडर बैटल अॉफ बैंड्स का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन होटल बीएनआर चाणक्या के सभागार में 11 फरवरी शाम चार बजे से किया जायेगा. थंडर बैटल अॉफ बैंड्स का यह दूसरा सीजन है. पहले सीजन से यह अलग है. इसका उद्देश्य झारखंड के सर्वश्रेष्ठ रॉक बैंड का चुनाव करना है.
झारखंड के बेस्ट रॉक बैंड्स ग्रुप भिडेंगे. म्यूजिक का महायुद्ध होगा. सभी ग्रुपों का एक ही उद्देश्य होगा थंडर बैटल के सीजन-टू खिताब पर कब्जा जमाना. इसके लिए ऑडियो वीडियो राउंड द्वारा बेस्ट बैंड्स को चुना गया है, जिनके बीच होनेवाला मुकाबला लोंगो को झूमने पर मजबूर कर देगा. उल्लेखनीय है कि रेडियो धूम के इस आयोजन को पिछले साल दर्शकों की काफी सराहना मिली थी और इस बार अपने रांचीवासियों से मिले इस प्यार को रेडियो धूम सेलिब्रेट करेगा. बिल्कुल नये अंदाज में इस्टर्न इंडिया के पहले और जानेमाने गर्ल्स रॉक बैंड़ हरिकेन की लाइव प्रस्तुति की जायेगी.
कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं : डब्लूएच मार्ट , अंबर राजवाड़ा , सक्सेस सेंटर, न्यू दास म्यूजिकल स्टोर्स, हॉट लिप्स रेस्टोरेंट, सेलवेल और होटल चाणक्य बीएनआर.
कार्यक्रम का मुख्य सहयोगी है झारखंड काैशल विकास मिशन: थंंडर बैटल अॉफ बैंड्स के आयोजन में झारखंड काैशल विकास मिशन मुख्य सहयोगी है. इस कार्यक्रम के दाैरान मिशन के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही काैशल विकास की ट्रेनिंग व प्रमाणीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी, जिसका लाभ कार्यक्रम में आये युवाअों को मिलेगा. रेडियो धूम 104.8 एफएम के मॉर्निंग शो के मॉर्निंग मस्ती में श्रोताअों के साथ कार्यक्रम में झारखंड काैशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर रविरंजन ने झारखंड सरकार द्वारा काैशल विकास मिशन के माध्यम से चलायी जा रही स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिशन का उद्देश्य युवाअों के रोजगारपरक काैशल प्रशिक्षण प्रदान करना है.
आगामी पांच वर्षों में 20 लाख युवाअों को रोजगार काैशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. प्रशिक्षण के बाद कम से कम 50 प्रतिशत युवाअों के प्लेसमेंट की गारंटी रहेगी. स्वरोजगार पाने में भी मिशन सहयोग करेगा. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में काैशल प्रशिक्षण की शुरुआत की जायेगी. राज्य के आठ जिलों में भारी मोटरवाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करना हमारी रणनीति में शामिल है. राज्य के 18 से 35 वर्ष के सभी युवक, युवती, ड्रॉप आउट, अकुशल, अप्रशिक्षित व बेरोजगार योजनाअों का लाभ उठा सकते है. सरकार द्वारा काैशल विकास का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा.