वे कोल्हान प्रमंडल कांग्रेस परिवार के बैनर तले सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा नोटबंदी से हुई लोगों की तकलीफ के विरोध में आयोजित जन आक्रोश सह जन वेदना सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री बलमुचु ने पीएम व झारखंड सीएम रघुवर दास पर तीखा प्रहार किया. सांसद ने कहा कि नोटबंदी के तीन फायदे गिनाये गये थे. कहा गया था कि इससे काला धन वापस आयेगा, उग्रवाद पर रोक लगेगी, जाली नोट बंद हो जायेगा.
अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि नोटबंदी से कितना काला धन आया, कितना जाली नोट बंद हुआ. उन्होंने कहा कि सूत्रों के अनुसार 97 फीसदी नोट जमा हो गये. 15 हजार करोड़ से भी अधिक की राशि बैंकों में जमा हो चुके हैं. अब मोदी बतायें कि करेंसी से अधिक की संख्या में किसका पैसा बैंकों में आया?