बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ बीके चांद ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद गरीबों और पिछड़ों की समस्याओं को लेकर काफी चिंतित रहते थे़ उन्हें हमेशा इस बात की चिंता सताती रहती थी कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की तरक्की कैसे हो़ जयंती समारोह में डोमन सिंह मुंडा, शिन अख्तर, मुकुंद मेहता, अनिल महतो, गिरिधारी महतो, अमर लाल कुशवाहा, मुनचुन राय, सीमा सिंह, वायलेट कच्छप, शोभा रानी पाल, प्रो विनय भरत, अमर लाल कुशवाहा, एडवोकेट संजय कुमार, विपिन देव सिन्हा, अवध कुमार सिंह, जिप सदस्य रीना केरकेट्टा, जिप सदस्य हेमलता उरांव, जिप सदस्य मुजबुर रहमान आदि थे.
Advertisement
आजसू पार्टी ने बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी, सामाजिक न्याय के योद्धा थे जगदेव बाबू
रांची: आजसू विधायक विकास मुंडा ने कहा कि जगदेव बाबू की एक आवाज पर क्रांति की लौ जल उठती थी़ गरीब परिवार में जन्मे जगदेव बाबू ने पूरे समाज में परिवर्तन की बड़ी लकीर खींच दी़ बाबू जगदेव प्रसाद अपने व्यक्तिगत जीवन की परवाह न कर रात दिन समाज की सेवा के लिए तत्पर रह़े […]
रांची: आजसू विधायक विकास मुंडा ने कहा कि जगदेव बाबू की एक आवाज पर क्रांति की लौ जल उठती थी़ गरीब परिवार में जन्मे जगदेव बाबू ने पूरे समाज में परिवर्तन की बड़ी लकीर खींच दी़ बाबू जगदेव प्रसाद अपने व्यक्तिगत जीवन की परवाह न कर रात दिन समाज की सेवा के लिए तत्पर रह़े उनके इस कार्य के लिए गरीब, पिछड़ा एवं दलित समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा़ श्री मुंडा गुरुवार को आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के आवास पर बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
श्री मुंडा ने कहा कि बिहार के लेनिन कहे जानेवाले बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों की आज भी प्रासंगिकता है़ समाजसेवी डॉ दीपक कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का सामाजिक योगदान अप्रतिम था़ सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता जगदेव बाबू का व्यक्तित्व अतुलनीय, निडर तथा स्वाभिमानी था़ आज झारखंड में जगदेव बाबू के विरासत को बढ़ाना है. मौके पर बुद्धिजीवी मंच के महासचिव जेएन सिंह ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने 10 का शासन नब्बे पर, नहीं चलेगा नहीं चलेगा, सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है, धन, धरती और राज-पाट में, नब्बे भाग हमारा है का नारा दिया था़ मारवाड़ी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू ने अपने विचारों के बलबूते पूरे प्रदेश में क्रांति ला दी थी़ उन्होंने शोषित और दबे कुचले लोगों को आवाज दी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement