जानकारी के अनुसार भुनेश्वर यादव व बरतु यादव के परिजनों के बीच एक माह पूर्व किसी बात पर जम कर मारपीट हुई थी. जिसमें भुनेश्वर यादव की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इस संबंध में भुनेश्वर यादव ने बरतु यादव, जलेश्वर यादव, विकास यादव व सुधनिया देवी को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. मामले में जलेश्वर यादव जेल में है.
परिजनों को संदेह है कि बदला लेने के ख्याल से भुनेश्वर यादव ने परिजनों के साथ मिल कर बरतु यादव की हत्या की है. पुलिस ने बरतु के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. छानबीन जारी है.