21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू में बनेगा 593 आवास

बुढ़मू. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में कार्यशाला आयोजित कर एक फरवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह मनाने के संबंध में जानकारी दी गयी. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने बताया कि योजना के तहत प्रखंड में 593 आवास का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 2011 की आर्थिक, सामाजिक जनगणना के आधार पर लाभुकों का चयन […]

बुढ़मू. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में कार्यशाला आयोजित कर एक फरवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह मनाने के संबंध में जानकारी दी गयी. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने बताया कि योजना के तहत प्रखंड में 593 आवास का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 2011 की आर्थिक, सामाजिक जनगणना के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया है. लाभुकों का पंजीकरण भी हो गया है. इनमें से 205 लाभुकों का जियो टैग (वर्तमान आवास व चयनित स्थान का फोटो) हो चुका है.

इस सप्ताह शेष लाभुकों का जियो टैग करने के साथ ही चयनित स्थल का लेआउट भी करना है. बीडीओ ने बताया कि भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत प्रखंड की 23 विधवाअों को आवास दिया जाना है. लाभुकों का चयन जल्द किया जायेगा. मौके पर मुखिया, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक, भीएलडब्ल्यू, जेइ, जेएसएस रमेश कुमार सिंह, बीपीओ मो इम्तेयाज के अलावे प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें