Advertisement
स्कूलों में आज शहीदों की याद में रखा जायेगा मौन
रांची : राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में 30 जनवरी को अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका व प्रभारी प्राचार्यों से सुबह 11 बजे स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देनेवाले शहीदों की याद में […]
रांची : राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में 30 जनवरी को अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका व प्रभारी प्राचार्यों से सुबह 11 बजे स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देनेवाले शहीदों की याद में मौन रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि 30 जनवरी को देश भर में शहीद दिवस मनाया जाता है. उन्होंने विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि शहीद दिवस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में भाषण और वार्ता आयोजित की जाये. इसमें भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर चर्चा की जानी चाहिए. देश की समृद्धि के लिए यह प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने नैतिक दायित्वों का वहन करें. इस तरह के कार्यक्रमों से राष्ट्रीय एकता की भावना भी विकसित होगी. राष्ट्रीय एकता की भावना के तहत 80 फीसदी लोग अपनी इस नैतिकता का अवश्य पालन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement