रांची : झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा शिड्यूल टू और शिड्यूल थ्री में कुल 22 कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया व नीलामी की गयी. पर स्थिति यह है कि आज तक इन कोल ब्लॉक में से एक से भी उत्पादन आरंभ नहीं हो सका है. यहां तक कि एक अप्रैल 2015 के पूर्व उत्पादन कर रहे पांच कोल ब्लॉक से भी दोबारा उत्पादन नहीं हो सका.
जबकि केंद्र सरकार द्वारा दावा किया गया था कि नीलामी के तुरंत बाद ही उत्पादन आरंभ हो जायेगा. अब दो साल होने को हैं पर नीलामी के बाद इन कोल ब्लॉक से उत्पादन आरंभ नहीं हो सका. इसका साइड इफेक्ट यह हुआ कि इन कोल ब्लॉक में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व से काम कर रहे 20 हजार से अधिक लोग बेरोजगार हो गये हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. वहीं दूसरा साइड इफेक्ट है कि जो कंपनियां यहां पावर प्लांट लगाने के लिए एमओयू कर चुकी हैं, कोयला की वजह से वे अब पीछे हट रही हैं. टाटा पावर ने तिरुलडीह से 1980 मेगावाट के पावर प्लांट का प्रस्ताव वापस ले लिया है. गोड्डा में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा अभी तक पावर प्लांट को लेकर असमंजस की स्थिति है. कारण है इस कंपनी का भी कोल ब्लॉक रद्द हो चुका है और दूसरा कोल ब्लॉक नहीं मिल पाया है. न ही कोयले की आपूर्ति कहां से होगी, यह सुनिश्चित हो पाया है. इस कंपनी द्वारा गोड्डा में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव था. कंपनी द्वारा कोल लिंकेज की मांग भी की गयी थी.
अॉपरेशन कोल ब्लॉक का अॉपरेशन बंद : झारखंड में शिड्यूल टू के पांच कोल ब्लॉक एक अप्रैल 2015 के पूर्व अॉपरेशनल थे. आज इन सभी कोल ब्लॉक का अॉपरेशन बंद है. वजह है कि पांच कोल ब्लॉक का मामला अब जमीन, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, लीज या अन्य मामलों को लेकर लटका हुआ है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद कोल ब्लॉक से उत्पादन आरंभ नहीं हो पा रहा है.
क्या है अॉपरेशनल कोल ब्लॉक की स्थिति
कठोतिया कोल ब्लॉक (पलामू) : पूर्व से चालू इस खदान को नीलामी के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हासिल किया. 10 सितंबर 2016 को माइनिंग डीड पर साइन किया गया है. कोल ब्लॉक के 1217.57 एकड़ जमीन पर रैयतों ने केस कर दिया है, जिसके चलते आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. फिलहाल कोल ब्लॉक से उत्पादन नहीं हो रहा है.
तोकीसुद नॉर्थ कोल ब्लॉक (हजारीबाग) : इसे एस्सार पावर एमपी लिमिटेड ने नीलामी से हासिल किया. 24.11.2016 को लीज डीड पर साइन किया. जीएम लैंड ट्रांसफर मामला लंबित है. फिलहाल उत्पादन बंद है.
पचुवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक (पाकुड़) : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को आवंटन के आधार पर यह कोल ब्लॉक मिला. केंद्र सरकार से छह दिसंबर 2016 को मॉडल लीज डीड मिला. अब लीज डीड पर कार्रवाई की जा रही है. अभी उत्पादन बंद है.
पचुवारा नोर्थ कोल ब्लॉक (पाकुड़) : वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को आवंटन के आधार पर यह कोल ब्लॉक मिला. फॉरेस्ट क्लीयरेंस और वन भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके कारण लीज नहीं हो सका है. अभी उत्पादन बंद है.
पर्बतपुर कोल ब्लॉक (बोकारो) : सेल को आवंटन के आधार पर यह कोल ब्लॉक मिला. ओएनजीसी के कोल बेड मिथेन का 7.93 वर्ग किमी क्षेत्र ओवर लैप कर रहा है. जिसके कारण माइनिंग लीज नहीं हो सका है. अभी यहां से भी उत्पादन बंद है.
शिड्यूल थ्री के 17 कोल ब्लॉक से उत्पादन में होगा विलंब : खान विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी सरकार का फोकस वैसे कोल ब्लॉक को चालू करने में है, जो पूर्व से चालू थे. शिड्यूल थ्री के कोल ब्लॉक वर्जिन माइंस हैं. इनकी प्रक्रियाओं को पूरा करने में एक से दो वर्ष लग सकते हैं. यही वजह है इसमें विलंब होगा. झारखंड में शिड्यूल थ्री के 17 कोल ब्लॉक हैं जिन्हें नीलामी के आधार पर निजी कंपनियों को और आवंटन के आधार पर सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को दिया गया है.
क्या है शिड्यूल थ्री के कोल ब्लॉक की स्थिति
जो नीलामी से मिले
कोल ब्लॉक किसे मिला स्थिति
मोइत्रा, हजारीबाग जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड माइनिंग लीज लंबित
डुमरी, हजारीबाग हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्षतिपूर्ति वन भूमि हस्तांतरण का मामला लंबित
लोहारी, पलामू अरण्या माइंस प्रा. लि. लैंड वेरिफिकेशन के कारण माइनिंग लीज लंबित
जीतपुर, गोड्डा अडाणी पावर लिमिटेड माइनिंग लीज लंबित
गणेशपुर, लातेहार जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लि. माइनिंग लीज के लिए आवेदन नहीं दिया
मेराल, पलामू त्रिमुला इंडस्ट्रीज लिमिटेड भूमि का सर्वे चल रहा है.
वृंदा और सिसई, हजारीबाग उषा मार्टिन लि. वन एवं पर्यावरण स्वीकृति के कारण लंबित
जो कोल ब्लॉक पीएसयू को आवंटित किये
सीतनाला, बोकारो व धनबाद सेल लीज का मामला कोयला मंत्रालय के पास लंबित
बनहरदी, लातेहार जेयूवीएनएल प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस का मामला लंबित
सहारपुर जमारपानी, दुमका उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लि माइनिंग लीज नहीं हो सका है
रजबार इएंडडी, लातेहार टीवीएनएल पर्यावरण स्वीकृति लंबित
केरनडारी, हजारीबाग एनटीपीसी माइनिंग लीज की प्रक्रिया चल रही है.
चट्टी बरियातू साउथ एनटीपीसी इसी का मामला लंबित
बादाम कोल ब्लॉक, हजारीबाग बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कॉर्प लि माइनिंग लीज लंबित
गणेशपुर, लातेहार जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लिमिटेड इसी और एफसी का मामला लंबित
कल्याणपुर बादलपुर कोल ब्लॉक हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्प लि प्रोसेपेक्टिंग लाइसेंस के लिए आवेदन लंबित
पचुवारा साउथ कोल ब्लॉक, दुमका एनएलसी-यूपीयूवीएनएल पीएल का मामला लंबित
तुबेद कोल ब्लॉक डीवीसी कोयला मंत्रालय के पास मामला लंबित