स्व अस्थाना का जन्म 1924 को पटना में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना अौर कायस्थ पाठशाला इलाहाबाद में हुई. उन्होंने मेडिकल की शिक्षा पटना मेडिकल कॉलेज से की. वहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया. कुछ समय पटना में ही बतौर चिकित्सक अपनी सेवा दी. एकीकृत बिहार में पलामू के प्रखंडाें में भी सरकारी डॉक्टर के रूप में काम किया. 1965 में उन्होंने रिम्स में अस्सिटेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया. बाद में एसोसिएट प्रोफेसर अौर फिर 1982 में एनिस्थिसिया विभाग के एचअोडी बने.
1986 में रिम्स से सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे फोटोग्राफी, गार्डेनिंग करते हुए सक्रिय रहे. युवावस्था में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी वे शामिल हुए थे. पटना के गांधी मैदान का नामकरण उनके ही सुझाव पर किया गया था.