24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 नये उद्योगों के आवेदन को स्वीकृति

रांची : रियाडा द्वारा गठित पीसीसी की मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता रियाडा के सचिव सुनील सिंह ने की. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बैठक में झारखंड चेंबर के प्रयास से 20 नये उद्योगों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी है. बैठक में कुल 55 आवेदन प्रस्तुत किये गये थे. इसमें […]

रांची : रियाडा द्वारा गठित पीसीसी की मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता रियाडा के सचिव सुनील सिंह ने की. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बैठक में झारखंड चेंबर के प्रयास से 20 नये उद्योगों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी है. बैठक में कुल 55 आवेदन प्रस्तुत किये गये थे. इसमें 10 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया और शेष आवेदकों के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण पेंडिंग रखा गया.

स्वीकृत किये गये आवेदकों में मुख्य रूप से एस एंड एस इंटरप्राइजेज, टाटानगर इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, एवरयूनिक बेवरेज, झारखंड मेगा फूड पार्क, मेसर्स उपेंद्र सिंह, सुनैना फ्लाइ एश ब्रिक्स, उमा शंकर सिंह, ग्रीन ब्रिक्स एंड ब्लॉक्स, लाफार्ज इंडिया, उपेंद्र सिंह एंड संस, प्रकाश ब्रदर्स, साईं फ्यूल सेंटर, श्री रासबिहारी इंडस्ट्रीज, ऋद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज, अशोक प्रधान, एसडी मिनरल, बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग, सेहरा स्टील इंडस्ट्रीज, श्री अंबाजी फूड प्रोडक्ट शामिल है. स्वीकृत उद्योगों को तुपुदाना, गेतलसूद, बेलचंपा, बरही, टाटीसिलवे तथा नामकुम औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटित की गयी है. बैठक में बिकास सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल, जेसिया के अध्यक्ष वाइके ओझा सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

राज्यस्तरीय सलाहकार समिति की बैठक : वाणिज्यकर विभाग में गठित राज्यस्तरीय सलाहकार समिति की बैठक प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता विभागीय सचिव केके खंडेलवाल ने की. विभागीय सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 तथा 2014-15 में लगभग दो लाख व्यवसायियों का असेसमेंट होना है, जिसकी अंतिम तिथि सात मार्च निर्धारित है. इस निर्धारित समय के पूर्व व्यवसायी सिर्फ इनपुट टैक्स का फॉर्म विभाग में जमा करा दें. व्यवसायी इनपुट टैक्स का फॉर्म विभाग में जमा कराकर उसकी प्राप्ति रसीद प्राप्त कर लें. असेसमेंट की कॉपी व्यवसायी को उनके मेल में भेज दी जायेगी और उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दी जायेगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है. बैठक में झारखंड चेंबर ने वैट ऑडिट व वार्षिक रिटर्न की अंतिम तिथि को 31 जनवरी से बढ़ा कर 31 मार्च तक करने का आग्रह किया. बैठक में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, सलाहकार समिति के सदस्य पवन शर्मा, दीनदयाल वर्णवाल, मनोज घोष, मानव केडिया, सुरेश, ताराचंद जैन, अंजय पचेरिवाल सहित विभाग के सभी संयुक्त आयुक्त प्रशासन, संयुक्त आयुक्त मुख्यालय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें