Advertisement
58 में से 37 निजी स्कूलों ने नहीं लिया बीपीएल बच्चों का दाखिला
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से स्कूलों को दी गयी 69 फीसदी राशि दीपक रांची : राजधानी रांची में बाल शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला नहीं हो रहा है. राजधानी के 58 निजी स्कूलों (सीबीएसइ और आइसीएसइ) में से 37 में गरीब बच्चों का दाखिला नहीं […]
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से स्कूलों को दी गयी 69 फीसदी राशि
दीपक
रांची : राजधानी रांची में बाल शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला नहीं हो रहा है. राजधानी के 58 निजी स्कूलों (सीबीएसइ और आइसीएसइ) में से 37 में गरीब बच्चों का दाखिला नहीं लिया गया.
इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य बच्चे शामिल हैं. चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) में सिर्फ 21 स्कूलों में ही गरीब बच्चों का एडमिशन हो पाया है. कानून के तहत प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी और प्रेप में कुल सीटों में से 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों का एडमिशन लेना अनिवार्य किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसइ स्कूलों की स्थिति गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर थोड़ी ठीक-ठाक है. अधिकतर मझोले स्तर के विद्यालयों में इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है.
चालू वित्तीय वर्ष में 331 गरीब बच्चों का दाखिला निजी विद्यालयों में किया गया. इनका दाखिला नि:शुल्क लिया गया. इस एवज में सरकार की तरफ से कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए प्रत्येक बच्चों के एडमिशन पर स्कूलों को 425 रुपये और कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक के नामांकन पर 575 रुपये स्कूलों को दिये गये. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के अनुसार जिन स्कूलों में दाखिला लिया गया, उन्हें बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 69 फीसदी राशि उपलब्ध करा दी गयी है. स्कूलों को बाल अधिकार शिक्षा कानून के तहत अलग खाता खोलने का निर्देश भी दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार निजी स्कूलों में अनुसूचित जाति के आठ, अनुसूचित जनजाति के 93, अत्यंत पिछड़ी श्रेणी में 158, अल्पसंख्यकों में 29 और अन्य श्रेणी में 43 बच्चों का दाखिला लिया गया है.
जिन स्कूलों ने नहीं लिया एडमिशन : राजधानी के 37 विद्यालयों में गरीब बच्चों का एडमिशन नहीं लिया गया.इनमें आरटीसी हाइस्कूल बूटी मोड़, अरुणी पब्लिक स्कूल बूटी, आरबी स्प्रींगडेल्स रातू, बर्लिन पब्लिक स्कूल कांके रोड, फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बेहीतिनी कॉन्वेंट स्कूल रातू, डीएवी नंदराज लालपुर, सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, विकास विद्यालय नेवरी, उर्सुलाइन कॉन्वेंट खलारी, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची, स्टार इंटरनेशनल नगड़ी, गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल धुर्वा, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल कमड़े, ला गार्डेन हाइस्कूल सामलोंग, लोयला कॉन्वेंट बूटी, मनन विद्या स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर डकरा, सरस्वती विद्या मंदिर खलारी, संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल रातू रोड, फिरायालाल पब्लिक स्कूल रांची, डीएवी नंदराज बूटी रोड, डीएवी इंटरनेशनल, डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलारी और सेंट्रल अकादमी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement