Advertisement
क्षेत्र में बढ़ी असामाजिक तत्वों की गतिविधि: मोरचा
पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध, रंगदारी, चोरी और क्षेत्र में नकली शराब माफियाओं का विरोध करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के संयोजक मंडली के सदस्य नंदकिशोर मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कुछ दिनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है. क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया […]
पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध, रंगदारी, चोरी और क्षेत्र में नकली शराब माफियाओं का विरोध करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के संयोजक मंडली के सदस्य नंदकिशोर मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कुछ दिनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है.
क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया है. अपराधी बेखौफ अपराध कर के चले जा रहे है और पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी है. पुलिस की उपस्थिति में दो छात्र सुखदेव उरांव व अनिल महतो को मौत के घाट उतार दिया गया और पुलिस अभी तक कुछ नहीं की. क्षेत्र में आये दिन रंगदारी मांगने की घटनाएं हो रही है. नगड़ी क्षेत्र में नकली शराब का सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है.
लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इससे इन लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. संयोजक मंडली मेें कलाम आजाद, केदार महतो, ओमप्रकाश तिवारी, रामनंदन महतो, बांदे उरांव, उपेंद्र महतो, सिकंदर मेहता, अजय मेहता, संजय तिर्की, वसीम अख्तर समेत कई लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement