लापुंग. राजीव गांधी सेवा केंद्र लापुंग में झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष जयंत बरला की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. जिसमें सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध व रघुवर सरकार द्वारा घाेषित स्थानीय नीति के विरोध में 16-17 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय लापुंग के समक्ष दो दिवसीय उपवास सह महाधरना कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी गयी.
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन स्थानीय जनता के साथ छलावा है. इस महाधरना व उपवास कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सबा अहमद, प्रदीप यादव, सरोज सिंह भाग लेंगे.
झाविमो प्रखंड कमेटी का विस्तार: बैठक में लापुंग प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. युवा मोरचा अध्यक्ष संतोष तिर्की, आदिवासी मोरचा प्रकाश बारला, किसान मोरचा विश्वनाथ मुंडा, अल्पसंख्यक सेराजुद्दीन खान, छात्र मोरचा जन्मज्य पाठक, अनुसूचित जनजाति प्रकाश कुमार राम का गठन किया गया। महासचिव जोधन नायक, बुद्धीजीवी मंच के अध्यक्ष बोनिफॉस कोनगाड़ी व महिला मोरचा अध्यक्ष नंदी बारला को सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर जिला महानगर सचिव जितेंद्र, संतोष, सुदामा, देवेंद्र आदि मौजूद थे़